More
    HomeHomeअमित शाह ने दिल्ली में बंगाल बीजेपी के नेताओं संग की बैठक,...

    अमित शाह ने दिल्ली में बंगाल बीजेपी के नेताओं संग की बैठक, क्या हुई बात?

    Published on

    spot_img


    पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं और सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अब एक्टिव मोड में आती दिख रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की राजनीति को लेकर बड़ी बैठक बुलाई है. गृह मंत्री शाह की बैठक में पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष के साथ ही अन्य नेता मौजूद हैं.

    गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में सुनील बंसल, बीएल संतोष और अमित मालवीय के साथ ही बंगाल बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य मौजूद हैं. सुकांत मजूमदार और अमिताभ चक्रवर्ती भी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. अमित शाह की बैठक का एजेंडा सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियों पर चर्चा होगी.

    माना जा रहा है कि गृह मंत्री की बैठक में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) पर भी चर्चा होगी. यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है, जब बांग्ला भाषा और अस्मिता की पिच पर तृणमूल कांग्रेस ने आक्रामक रुख अख्तियार कर रखा है. हाल ही में पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में विपक्ष के नेता शुभेंदु सरकार के सामने टीएमसी समर्थक ने ‘जय बांग्ला’ के नारे लगाए थे.

    यह भी पढ़ें: बंगाल: ‘जय बांग्ला’ के नारे पर भड़के शुभेंदु अधिकारी, TMC समर्थक से कहासुनी का वीडियो वायरल

    भड़के शुभेंदु सरकार ने इसका जवाब ‘जय श्रीराम’ के नारे से दिया था. यह विवाद अभी पुराना भी नहीं हुआ था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कथित रूप से दिल्ली पुलिस के एक पत्र को आधार बनाकर गृह मंत्रालय और केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. ममता ने कथित पत्र में बांग्ला भाषा को बांग्लादेश की भाषा बताए जाने का आरोप लगाया था.

    यह भी पढ़ें: ‘राष्ट्रविरोधी, असंवैधानिक और अपमानजनक…’, दिल्ली पुलिस द्वारा बांग्ला को ‘बांग्लादेशी भाषा’ कहे जाने पर भड़कीं ममता बनर्जी

    तृणमूल कांग्रेस बिहार में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के मुद्दे पर भी संसद में लगातार आक्रामक है. संसद से लेकर सड़क तक, टीएमसी ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार के खिलाफ एसआईआर के मुद्दे पर हमलावर है.
     

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Many failures on Air India aircraft: Pilots’ body calls for grounding of all Boeing-787, lists 3 demands

    Many failures on Air India aircraft: Pilots’ body calls for grounding of all...

    Wet Leg: Photos From the Billboard Shoot

    As she sits in a hotel in North Carolina, some 4,000 miles from...

    More like this