More
    HomeHome'हम ही छाती पीटकर कहते हैं कि पाकिस्तान जिम्मेदार है... लेकिन कोई...

    ‘हम ही छाती पीटकर कहते हैं कि पाकिस्तान जिम्मेदार है… लेकिन कोई मानता नहीं’, पहलगाम हमले पर बोले मणिशंकर अय्यर

    Published on

    spot_img


    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है. अय्यर ने कहा कि भारत सरकार इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा रही है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय में किसी भी देश ने इस दावे पर भरोसा नहीं जताया है.

    दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे. घटना के वक्त पर्यटक मैदान में समय बिता रहे थे. हमले के पीछे पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद भारत सरकार ने सर्वदलीय सांसदों के सात प्रतिनिधिमंडलों को 33 देशों में भेजा था, ताकि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को बेनकाब किया जा सके. इन प्रतिनिधिमंडलों में कांग्रेस नेता शशि थरूर, मनीष तिवारी और आनंद शर्मा भी शामिल थे.

    अब कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का बयान सामने आया है. अय्यर ने कहा, जिन 33 देशों में हम गए, उनमें से किसी ने भी पाकिस्तान को पहलगाम आतंकी हमले के लिए दोषी नहीं ठहराया. न संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है और न ही अमेरिका ने. सिर्फ हम ही कह रहे हैं कि पाकिस्तान इसके पीछे है, लेकिन कोई हमें गंभीरता से नहीं ले रहा.

    उन्होंने आगे कहा, हम यह साबित करने में नाकाम रहे हैं कि आखिर पाकिस्तान की कौन-सी एजेंसी ने यह हमला करवाया. हमारे पास ऐसा कोई पुख्ता सबूत नहीं है जो लोगों को यह यकीन दिला सके कि इसके पीछे पाकिस्तान है.

    क्या कहा मणिशंकर अय्यर ने… पूरा बयान

    ”किसी ने नहीं कहा, वो जो 33 देश… जहां थरूर और उनके लोग गए. किसी ने नहीं कहा कि पाकिस्तान जिम्मेदार है. यूएन ने नहीं कहा कि पाकिस्तान जिम्मेदार है. अमेरिका ने नहीं कहा कि पाकिस्तान जिम्मेदार है. हम ही इकलौते हैं, जो अपनी छाती पीट-पीटकर कहते हैं कि हाय-हाय… पाकिस्तान जिम्मेदार है. कोई मानने को तैयार नहीं है. हम कोई सुबूत पेश नहीं कर पा रहे हैं, जिससे लोग मुतमईन हों… कि हम जानते हैं कौन-सी पाकिस्तानी एजेंसी है जिसने ये हरकत की है.”

    क्या हुआ था पहलगाम में?

    पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. यह हमला उस वक्त हुआ, जब कश्मीर घाटी में पर्यटक सीजन चरम पर था. घटना के बाद भारत सरकार और सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकियों का कनेक्शन सामने रखा था. तीन दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में जानकारी दी कि आतंकी हमले के दोषियों को सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के दाछीगाम के घने जंगलों में मार गिराया है. ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन आतंकियों को ढेर किया है. एक आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था. मारे गए आतंकियों के नाम सुलेमान, अफगानी और जिब्रान हैं.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Today’s Horoscope  30 August 2025  – Indiatoday

    Todays Horoscope August Indiatoday Source link

    RCB announce Rs 25 lakh financial aid for families of each Chinnaswamy stampede victim

    Indian Premier League (IPL) franchise Royal Challengers Bengaluru (RCB) have announced financial aid...

    More like this