दिल्ली पुलिस ने एक युवक को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि वह लड़कियों और महिलाओं की अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 28 वर्षीय प्रभात चौधरी उर्फ पीयूष के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक वह बेरोजगार है. उसका कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है. उससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, प्रियांशु मवाना नामक युवक ने आरोपी प्रभात चौधरी के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दी थी. उसने बताया कि उसके एक परिचित ने उसकी बहन की अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भेजे हैं. शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल करके उसकी बहन को ब्लैकमेल कर रहा था. वो अपनी डिमांड पूरी नहीं होने पर उन्हें सार्वजनिक करने और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था.
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने बताया कि पीड़िता के भाई की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई. सबसे पहले पुलिस टीम ने बुलंदशहर में आरोपी के पते पर छापा मारा, लेकिन पता चला कि वह अब वहां नहीं रहता. इसके बाद आरोपी की डिजिटल गतिविधियों का गहन विश्लेषण किया गया. कई सोशल मीडिया अकाउंट और मोबाइल ट्रैकिंग के जरिए उसकी लोकेशन का पता लगाया गया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
करीबी रिश्तेदार निकला आरोपी
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि प्रभात चौधरी, शिकायतकर्ता प्रियांशु मवाना का करीबी रिश्तेदार है. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह कई सोशल मीडिया अकाउंट्स चलाता था. वो बार-बार अपना मोबाइल फोन बंद कर देता था. इतना ही नहीं उसने पीड़िता को डराने के लिए ‘View Once’ फीचर का इस्तेमाल कर अश्लील तस्वीरें और वीडियो भेजे थे. इस फीचर के कारण पीड़िता न तो उन्हें सेव कर पाती थी और न ही किसी दूसरे को फॉरवर्ड कर सकती थी.
आरोपी ने कबूला किया गुनाह
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से अपराध में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन बरामद किया. पुलिस हिरासत में कड़ी पूछताछ के दौरान चौधरी ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया. उसने माना कि उसने शिकायतकर्ता को उसकी बहन को ब्लैकमेल करने के लिए अश्लील तस्वीरें और वीडियो भेजे थे. पुलिस के मुताबिक चौधरी अविवाहित है और बेरोजगार है. उसने दावा किया कि वह आर्थिक तंगी से परेशान था और इसी वजह से उसने यह रास्ता चुना.
—- समाप्त —-