इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक दिलचस्प खुलासा किया है कि इंग्लैंड की टीम खासकर बेन डकेट, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ‘Mr. Angry’ कहकर बुलाती है. यह नाम सिराज के आक्रामक मैदान पर रवैये से जुड़ा है, खासकर जब उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में डकेट को आउट कर आक्रोशित अंदाज़ में विदाई दी थी. इस हरकत के लिए उन्हें आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के चलते मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भी भरना पड़ा था.
ब्रॉड ने JioHotstar पर बताया, ‘बेन डकेट सिराज को मुस्कुराते हुए कहते हैं कि ‘हैलो Mr. Angry, गुड मॉर्निंग Mr. Angry, कैसे हो?’ और फिर देखते हैं कि सिराज कैसे रिएक्ट करते हैं. ये मज़ाकिया अंदाज़ में होता है, लेकिन सिराज का तेवर हमेशा जोशीला रहता है.’
यह भी पढ़ें: ‘बुरी तरह टूट गया था…’, सिराज ने बताया लॉर्ड्स की हार के बाद कैसा था टीम का माहौल
सिराज की ओवल टेस्ट में धाक
ओवल टेस्ट की पहली पारी में भारत के लिए सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने 4 अहम विकेट चटकाए. उन्होंने ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक और जैकब बेथेल को आउट कर इंग्लैंड की पारी को झटका दिया. यह सब उस समय हुआ जब इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी ने 92 रन जोड़ लिए थे.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, ‘मुझे सिराज को इस सीरीज़ में देखना बहुत पसंद आया है. वह हर जगह मौजूद रहता है . चाहे विवाद हो या विकेट. टेलीविज़न स्क्रीन पर हमेशा वो तालियां बजाते और मुस्कराते नज़र आता है.
साई सुदर्शन का गुस्सा सबको चौंका गया
तीसरे दिन का अंत और भी गर्म रहा जब साई सुदर्शन आउट होने के बाद अचानक डकेट की ओर गुस्से में बढ़ गए. यह भारतीय बल्लेबाज़ का मैदान पर शायद पहला ऐसा सार्वजनिक आक्रोश था. ओली पोप और हैरी ब्रूक को बीच में आकर स्थिति संभालनी पड़ी.
ब्रॉड ने माना, मैं हैरान था जब सुदर्शन डकेट की ओर पलटे और गुस्से से प्रतिक्रिया दी. यह उनके स्वभाव के विपरीत था. लेकिन मुझे समझ आता है. जब आप देश के लिए खेलते हैं, तो उस जर्सी में गर्व और जुनून झलकता है. उन्होंने आगे कहा, मैं हमेशा यही मानता हूं कि मैदान पर भावनाओं का दिखना अच्छा है. इससे खेल में जान आती है. मैं खुद भी ऐसे खेल को पसंद करता था.
—- समाप्त —-