More
    HomeHomeमैच के बीच रोहित शर्मा ने दिया था ये खास मैसेज, शतक...

    मैच के बीच रोहित शर्मा ने दिया था ये खास मैसेज, शतक जड़ने के बाद यशस्वी जायसवाल ने किया खुलासा

    Published on

    spot_img


    भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने एक और यादगार शतक जड़ दिया. यह उनका टेस्ट करियर का छठा और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा शतक रहा. खास बात यह रही कि ओवल टेस्ट के तीसरे दिन यह शतक उन्होंने पूर्व कप्तान और ओपनिंग पार्टनर रोहित शर्मा की मौजूदगी में लगाया, जिन्होंने स्टैंड्स से उन्हें खेलते रहने का इशारा किया.

    रोहित शर्मा ने क्या कहा?

    मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए यशस्वी ने बताया कि जब उन्होंने रोहित शर्मा को स्टैंड्स में देखा तो उन्होंने इशारे में संदेश दिया कि खेलते रहना. यशस्वी जायसवाल ने कहा कि मैंने रोहित भैया को देखा और उन्हें हाय कहा. उन्होंने इशारे से मुझे कहा ‘खेलते रहना’. उनके उस मैसेज ने मेरा आत्मविश्वास और बढ़ा दिया.

    गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने इस इंग्लैंड सीरीज से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा कर दी थी. इसके बाद शुभमन गिल को टेस्ट कप्तानी सौंपी गई और भारत एक नए युग में प्रवेश कर गया. जहां अब रोहित और विराट कोहली जैसे दिग्गज टीम का हिस्सा नहीं हैं.

    यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़कर रवि शास्त्री को पछाड़ा, भारतीय टीम ने भी बना दिया खास रिकॉर्ड

    इंग्लैंड के खिलाफ जायसवाल का जलवा

    तीसरे दिन के खेल में जायसवाल शुरुआत में दो बार ड्रॉप हुए लेकिन उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए पहले एक लंबा छक्का मारकर अर्धशतक पूरा किया और फिर शानदार शतक जड़ा. यह इंग्लैंड के खिलाफ उनका चौथा शतक था. 23 साल की उम्र में ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 9 फिफ्टी-प्लस स्कोर बना लिए हैं, और इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया.

    इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड:

    मैच 1 (हैडिंग्ले): 101 और 4
    मैच 2 (एजबेस्टन): 87 और 28
    मैच 3 (लॉर्ड्स): 13 और 0
    मैच 4 (ओल्ड ट्रैफर्ड): 58 और 0
    मैच 5 (ओवल): 2 और 118

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    More like this