More
    HomeHome'मुनीर ने आपको गुमराह किया... ऑयल रिजर्व बलूचिस्तान के हैं, PAK के...

    ‘मुनीर ने आपको गुमराह किया… ऑयल रिजर्व बलूचिस्तान के हैं, PAK के नहीं’, बलूच नेता की ट्रंप को दो टूक

    Published on

    spot_img


    बलूच नेता मीर यार बलूच ने पाकिस्तान में प्राकृतिक संसाधनों को लेकर किए जा रहे दावों पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मौजूद विशाल तेल और खनिज भंडार वास्तव में ‘रिपब्लिक ऑफ बलूचिस्तान’ के हैं, न कि पाकिस्तान के. मीर यार बलूच ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और उनके प्रशासन को पाकिस्तान की सेना, विशेष रूप से सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने ‘पूरी तरह से गुमराह’ किया है. उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद को पनाह देने वाला देश बताते हुए उसकी सैन्य नेतृत्व की नीयत पर सवाल उठाए.

    बीते गुरुवार को एक्स पर दिए अपने बयान में मीर यार बलूच ने ट्रंप के उस दावे को ‘बड़ी गलतफहमी’ बताया जिसमें उन्होंने क्षेत्र में मौजूद तेल और खनिज संसाधनों की बात की थी. बलूच ने कहा कि ये संसाधन पंजाब में नहीं, बलूचिस्तान में हैं और इनका पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है.

    ‘आसिम मुनीर ने आपको गुमराह किया’

    मीर यार ने लिखा, ‘आपका यह मानना सही है कि इस क्षेत्र में विशाल तेल और खनिज भंडार हैं, लेकिन आपको यह बताना जरूरी है कि पाकिस्तानी सेना, खासकर जनरल आसिम मुनीर और उनकी कूटनीतिक मशीनरी ने आपको गंभीर रूप से गुमराह किया है. तेल, प्राकृतिक गैस, तांबा, लिथियम, यूरेनियम और रेयर अर्थ मिनरल्स जैसे खनिज भंडार पंजाब नहीं, बल्कि बलूचिस्तान में स्थित हैं और यह क्षेत्र पाकिस्तान का नहीं है, बल्कि एक रिपब्लिक ऑफ बलूचिस्तान है जिस पर पाकिस्तान ने 1948 में अवैध रूप से कब्जा कर लिया था.’

    क्या थी ट्रंप की घोषणा?

    ट्रंप ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर लिखा था कि अमेरिका और पाकिस्तान ने एक समझौता किया है जिसके तहत वे पाकिस्तान में ‘विशाल तेल भंडारों’ का एकसाथ मिलकर विकास करेंगे. उन्होंने यहां तक कहा कि ‘हो सकता है एक दिन पाकिस्तान भारत को तेल बेचे.’ हालांकि ट्रंप की इस घोषणा से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने भारत पर 25% टैरिफ लगाने और अन्य दंडात्मक टैक्स की बात भी कही थी.

    बलूच नेता ने ट्रंप को किया आगाह

    मीर यार बलूच ने ट्रंप को आगाह किया कि पाकिस्तान की सेना और उसकी खुफिया एजेंसी ISI, जिसे उन्होंने ‘आतंकी संगठनों का संरक्षक’ बताया, बलूचिस्तान की खनिज संपदा का इस्तेमाल आतंक को बढ़ावा देने के लिए करेगी, जो वैश्विक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा होगा.

    उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तानी सेना और उसकी एजेंसी ISI को बलूचिस्तान के ट्रिलियन डॉलर कीमत के संसाधनों तक पहुंच देना एक रणनीतिक भूल होगी. इससे ISI की वित्तीय और ऑपरेशनल क्षमता बढ़ेगी और वह दुनिया भर में आतंकवादी नेटवर्क फैला सकती है, जिससे 9/11 जैसे हमलों को दोहराने की संभावना भी बढ़ जाएगी.’

    उन्होंने कहा कि इन संसाधनों से बलूच जनता को कोई लाभ नहीं होगा, बल्कि इनका इस्तेमाल भारत और इजराइल के खिलाफ जिहादी गतिविधियों को बढ़ावा देने में होगा, जिससे दक्षिण एशिया और पूरी दुनिया में अस्थिरता बढ़ेगी.

    दुनिया से की बलूचों की लड़ाई को समर्थन देने की अपील

    मीर यार बलूच ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय, खासतौर पर अमेरिका से अपील की कि वह बलूच जनता की स्वतंत्रता और अपने संसाधनों पर अधिकार की वैध मांग को स्वीकार करे. उन्होंने कहा, ‘हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय, खासकर अमेरिका से अपील करते हैं कि वे इन सच्चाइयों को समझें और बलूच लोगों की आजादी और उनकी जमीन व संपदा पर नियंत्रण के लिए चल रही लड़ाई को समर्थन दें.’

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Look Into the Future With New Meta Ray-Ban Smart Glasses Featuring an In-Lens Display

    All products and services featured are independently chosen by editors. However, Billboard may...

    Congo’s ex-president Kabila sentenced to death in absentia for treason

    A military court in the Democratic Republic of Congo on Tuesday sentenced ex-president...

    Trump reposts Modi’s support for Gaza peace plan without adding his own words

    US President Donald Trump reshared Indian Prime Minister Narendra Modi’s message backing his...

    More like this

    Look Into the Future With New Meta Ray-Ban Smart Glasses Featuring an In-Lens Display

    All products and services featured are independently chosen by editors. However, Billboard may...

    Congo’s ex-president Kabila sentenced to death in absentia for treason

    A military court in the Democratic Republic of Congo on Tuesday sentenced ex-president...