दिल्ली-NCR में रविवार को कई हिस्सों में हुई भारी बारिश ने एक ओर जहां लोगों को उमस से राहत दी, वहीं दूसरी ओर जलभराव की समस्या ने आमजन और दफ्तर जाने वालों की परेशानियों को बढ़ा दिया.
विजय चौक, कनॉट प्लेस, मिंटो ब्रिज, सरोजिनी नगर, एम्स और पंचकुइयां मार्ग जैसे प्रमुख इलाकों में तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया. जलभराव के चलते ट्रैफिक प्रभावित हुआ और कई वाहन पानी में फंसते नजर आए.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी. रविवार को जनपथ, लाजपत नगर और मिंटो ब्रिज जैसे इलाकों में भी बारिश दर्ज की गई.
आईएमडी का अलर्ट
IMD ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, “हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ हल्की गरज और बिजली गिरने की संभावना है. NCR के बहादुरगढ़ और मानेसर में यह मौसम रहने की संभावना है. साथ ही लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाज़ियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ जैसे इलाकों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई.”
‘10 मिनट में सड़कें बनीं तालाब’, कजेरीवाल ने शेयर किया वीडियो
इस बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में जलभराव की समस्या को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा. 29 जुलाई को केजरीवाल ने सोशल मीडिया X पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कनॉट प्लेस में पानी भरने की स्थिति दिख रही थी. उन्होंने इसे लेकर कहा कि जब राजधानी दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस की ये हालत है, तो बाकी इलाकों की स्थिति की कल्पना करना मुश्किल नहीं है.
यह भी पढ़ें: राजधानी समेत इन राज्यों में जमकर बारिश, चेक करें अपने शहर का मौसम
अरविंद केजरीवाल ने अपने पोस्ट में लिखा, “दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस की हालत देखकर बाकी इलाकों की स्थिति का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है. सिर्फ़ 10 मिनट की बारिश में सड़कें तालाब बन गई हैं. 5 महीने में बीजेपी ने दिल्ली को यहां तक पहुंचा दिया है? क्या यही है ‘चार इंजन’ सरकार की रफ्तार?” मसलन, भारी बारिश के चलते दिल्ली में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
—- समाप्त —-