More
    HomeHomeएक ही दिन में PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने राष्ट्रपति मुर्मू...

    एक ही दिन में PM मोदी और गृहमंत्री शाह ने राष्ट्रपति मुर्मू से कीं अलग-अलग मुलाकातें, सियासी अटकलें तेज

    Published on

    spot_img


    राजधानी दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है. इस मुलाकात में क्या चर्चा हुई, इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है. लेकिन दोनों की मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है. यह प्रधानमंत्री की यूनाइटेड किंगडम और मालदीव की हालिया यात्रा के बाद राष्ट्रपति से पहली मुलाकात थी. प्रधानमंत्री के मुलाकात के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी शनिवार शाम को राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की.

    उपराष्ट्रपति चुनाव के ऐलान के बीच बढ़ा सियासी तापमान

    प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह की मुलाकात ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. 

    चुनाव आयोग ने एक अगस्त को उपराष्ट्रपति के चुनाव के तारीखों का ऐलान किया है. उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी. 

    धनखड़ के इस्तीफे के बाद खाली हुआ था पद

    21 जुलाई, 2025 को जगदीप धनखड़ ने भारत के उपराष्ट्रपति पद से अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया. मानसून सत्र के पहले दिन की समाप्ति के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति मुर्मू को सौंपा था.

    बिहार में SIR प्रक्रिया पर घमासान

    दूसरी ओर, बिहार में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को लेकर विवाद चल रहा है. इस प्रक्रिया को लेकर लगातार विपक्ष सवाल उठा रहा है. इस मुद्दे को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष चर्चा चाहती है, लेकिन सरकार चर्चा करवाने के लिए तैयार नहीं है. इसी कारण संसद का कामकाज प्रभावित हो रहा है.

    यह भी पढ़ें: 9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव, जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद खाली हुआ था पद

    राष्ट्रपति भवन में अमित शाह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मुलाकात (Photo: PTI)

    फ़िलहाल प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह की राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाक़ात का असली कारण अब तक पता नहीं है. हालांकि, मुलाकात ने राजनीतिक गतिविधियों को और तेज कर दिया है.

    अमेरिका-रूस मुद्दे के बीच भी बढ़ी हलचल

    ये मुलाकात ऐसे समय में भी हुई जब भारत का मित्र देश अमेरिका द्वारा भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने और रूस से सैन्य साजो-सामान व कच्चा तेल खरीदने के चलते पेनल्टी लगाने का ऐलान किया गया है.

    गौरतलब है कि इससे पहले 16 जुलाई 2025 को भी प्रधानमंत्री मोदी ने मानसून सत्र शुरू होने से पहले राष्ट्रपति मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में भेंट की थी.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Man confronts tourist littering at lake in Nainital. Old video goes viral

    An old video of a man confronting a tourist for throwing a plastic...

    Watch: Jammu college students wade through knee-deep water, carry bags on head; heavy rains batter J&K | India News – The Times of India

    (Screen grab from video posted by: X @rebelliousdogra) NEW DELHI: Heavy monsoon...

    More like this

    Man confronts tourist littering at lake in Nainital. Old video goes viral

    An old video of a man confronting a tourist for throwing a plastic...

    Watch: Jammu college students wade through knee-deep water, carry bags on head; heavy rains batter J&K | India News – The Times of India

    (Screen grab from video posted by: X @rebelliousdogra) NEW DELHI: Heavy monsoon...