More
    HomeHomeWorld Lung Cancer Day 2025: फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती संकेतों को...

    World Lung Cancer Day 2025: फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती संकेतों को अनदेखा करना पड़ सकता है भारी! पहचान कर बचाएं जान

    Published on

    spot_img


    हर साल 1 अगस्त को वर्ल्ड लंग्स कैंसर डे (फैफड़ों का कैंसर) मनाया जाता है.  दुनिया के सबसे खतरनाक कैंसरों में से लंग्स कैंसर का नाम सुनकर सभी खौफजदा हो जाते हैं. इसके पीछे का कारण इससे जुड़े मिथक भी हैं, जो लोगों के दिलों में डर पैदा करते हैं. पिछले कई दशकों में मेडिकल साइंस में हुई तरक्की के बावजूद यह बीमारी अक्सर बहुत देर से पकड़ में आती है क्योंकि लोग इसके शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं.
     
    इस साल वर्ल्ड लंग्स कैंसर डे की थीम ‘जल्दी पहचान और समान देखभाल के लिए बाधाओं को तोड़ना’ है (Breaking Barriers for Early Detection and Equal Care). इसका मकसद है लोगों को जागरूक करना, समय पर जांच करवाने के लिए प्रेरित करना और यह विश्वास दिलाना है कि वो चाहे कहीं भी रहते हों उन्हें इलाज मिल सकेगा. लंग्स के कैंसर के शुरुआती लक्षणों को जानना और जोखिमों को समझना आपकी जान बचा सकता है. ऐसे में इस आर्टिकल में आज हम फेफड़ों के कैंसर, उसके शुरुआती लक्षणों और इसके बारे में फैलाए जाने वाले मिथक के बारे में जानेंगे. 

    क्या होता है फेफड़ों का कैंसर?
    फेफड़ों का कैंसर एक प्रकार का कैंसर है, जो फेफड़ों में शुरू होता है. यह तब होता है जब फेफड़ों में एब्नॉर्मल सेल्स बेकाबू तरीके से बढ़कर एक गांठ (ट्यूमर) बना लेते हैं. अगर समय पर इलाज न किया जाए, तो ये कैंसर सेल्स शरीर के अन्य भागों में फैल सकते हैं.

    फेफड़े आपके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक  हैं जो आपको सांस लेने और आपके शरीर को ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद करते हैं. जब फेफड़ों का कैंसर होता है, तो यह उनके ठीक से काम करने की क्षमता को प्रभावित करता है, जिससे सांस लेना और हेल्दी रहना मुश्किल हो जाता है.

    फेफड़ों का कैंसर के मुख्यता दो प्रकार का होता है.

    1. नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर (NSCLC): ज्यादातर लोगों में फेफड़ों के कैंसर का यही प्रकार देखने को मिलता है. ये बहुत आम है और आमतौर पर धीमी गति से बढ़ता है.

    2. स्मॉल सेल लंग कैंसर (SCLC): ये बहुत रेयर होता है, लेकिन तेजी से बढ़ता और फैलता है.

    क्या हैं फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती लक्षण?
    जब फेफड़ों के कैंसर के लक्षणों की बात आती है तो बता दें ये अक्सर बहुत हल्के या नॉर्मल लग सकते हैं इसलिए लोग इन्हें किसी इंफेक्शन या बीमारी का लक्षण समझकर नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन यही लक्षण अगर समय से ना पहचाने जाएं तो इस कैंसर को गंभीर बना देते हैं. अगर आप इन्हें समय रहते पहचान लें तो ये आपकी इलाज जल्दी शुरू करने में मदद कर सकते हैं.

    अगर आपको या आपके किसी करीबी को ये लक्षण 2 हफ्ते से ज्यादा समय तक बने रहें, तो इन्हें सामान्य खांसी-जुकाम समझकर नजरअंदाज़ न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

    1. लगातार खांसी रहना: अगर आपके लगातार खांसी रहती और दवा लेने पर भी ठीक न होना तो डॉक्टर के पास जरूर जाएं.

    2. खून वाली खांसी: सामान्य खांसी के साथ अगर थूक या बलगम में खून आ रहा है तो ये फेफड़ों के कैंसर का लक्षण हो सकता है.

    3. सांस लेने में तकलीफ: अगर जरा सा काम करते ही आपकी सांस फूल जाती है, तो ये फेफड़े के कैंसर की ओर इशारा कर सकता है.

    4. सीने में दर्द: खांसते या गहरी सांस लेते समय अगर आपको सीने में दर्द हो तो आपको ध्यान देना चाहिए.

    5. आवाज भारी हो जाना: अगर बिना किसी दिक्कत के आपकी आवाज में अचानक भारीपन या बदलाव महसूस हो तो फेफड़ों का कैंसर हो सकता है.

    6. लगातार थकान और कमजोरी: बिना वजह बहुत थकान या एनर्जी का कम होना भी इस कैंसर का एक   लक्षण है.

    7. बिना कारण वजन घटना: अगर आप वजन घटाने के लिए कुछ कर रहे हैं तो आपका वजन घटना सामान्य हो सकता है. लेकिन अगर बिना डाइट या एक्सरसाइज के अचानक वजन कम होने लगे तो सतर्क रहें और डॉक्टर के पास जरूर जाएं. 

    फेफड़ों के कैंसर के बारे में जागरूकता क्यों जरूरी?
    दुनिया भर में कैंसर से होने वाली हर 5 में से 1 मौत फेफड़ों के कैंसर की वजह से होती है. हर साल इसके 20 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आते हैं.

    यूं तो धूम्रपान (सिगरेट पीना) इसके ज्यादातर मामलों (लगभग 85%) की वजह है, लेकिन अब ये बीमारी उन लोगों में भी बढ़ रही है जो धूम्रपान नहीं करते. इसका कारण है वायु प्रदूषण, सेकेंड हैंड स्मोक, रेडॉन गैस हैं.

    फेफड़ों के कैंसर के बारे में 8 मिथक:
    फेफड़ों के कैंसर के बारे में बहुत से लोग गलत अनुमान लगा लेते है और डर जाते हैं. 

    1. मिथक: केवल धूम्रपान करने वालों को ही फेफड़ों का कैंसर होता है.
    फैक्ट: वायु प्रदूषण, धूम्रपान के धुएं के कॉनटैक्ट में आना, रेडॉन गैस या जेनेटिक कारणों से धूम्रपान न करने वालों को भी फेफड़ों का कैंसर हो सकता है.

    2. मिथक: फेफड़ों का कैंसर हमेशा जानलेवा होता है.
    फैक्ट: अगर समय पर पता चल जाए, तो सही इलाज और इम्यूनोथेरेपी जैसे उपचार कई रोगियों को ठीक होने में मदद कर सकते हैं.

    3. मिथक: यह केवल वृद्ध लोगों को ही प्रभावित करता है.
    फैक्ट: ये बात बिल्कुल गलत है फेफड़ों का कैंसर सिर्फ बूढ़े लोगों को ही अपनी चपेट में नहीं लेता है. युवा लोगों को भी फेफड़ों का कैंसर हो सकता है.

    4. मिथक: कोई लक्षण नहीं होने का मतलब कैंसर नहीं है.
    फैक्ट: फेफड़ों के कैंसर में अक्सर शुरुआत में कोई लक्षण नहीं दिखाई देते. जिन लोगों में फेफड़ों के कैंसर का खतरा ज्यादा है, उन्हें नियमित रूप से जांच करवानी चाहिए.

    5. मिथक: धूम्रपान छोड़ने से सभी जोखिम दूर हो जाता है.
    फैक्ट: छोड़ने से जोखिम कम हो जाता है, लेकिन जो लोग पहले धूम्रपान करते थे, उनमें उन लोगों की तुलना में अभी भी ज्यादा खतरा रहता है जो सिगरेट नहीं पीते हैं.

    6. मिथक: यह केवल फेफड़ों को ही प्रभावित करता है.
    फैक्ट: फेफड़ों का कैंसर दिमाग, हड्डियों और लिवर तक फैल सकता है.

    7. मिथक: प्रदूषण और रेडॉन खतरनाक नहीं हैं.
    फैक्ट: प्रदूषण या रेडॉन के लंबे समय तक संपर्क में रहने से भी फेफड़ों का कैंसर हो सकता है.

    8. मिथक: वैकल्पिक इलाज से कैंसर पूरी तरह ठीक हो सकता है.
    फैक्ट: कैंसर के लिए केवल डॉक्टर का इलाज ही असरदार होता है. वैकल्पिक इलाज मदद कर सकते हैं, लेकिन वे सही इलाज की जगह नहीं ले सकते.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Russian and US space chiefs meet to discuss continued cooperation

    Russia’s space chief has visited the United States to discuss plans for continued...

    Watch Eminem’s Hilarious Outtakes From ‘Happy Gilmore 2’: ‘Put Some Respect on My Name, B—h’

    Eminem made a memorable cameo in Happy Gilmore 2, in which he played...

    पाकिस्तान में लाहौर के पास इस्लामाबाद एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, 30 यात्री जख्मी

    पाकिस्तान में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. इस्लामाबाद एक्सप्रेस ट्रेन के 10...

    ‘Vote theft claims’: EC slams Rahul; says threats to officials deplorable | India News – Times of India

    NEW DELHI: The Election Commission (EC) on Friday said it prefers...

    More like this

    Russian and US space chiefs meet to discuss continued cooperation

    Russia’s space chief has visited the United States to discuss plans for continued...

    Watch Eminem’s Hilarious Outtakes From ‘Happy Gilmore 2’: ‘Put Some Respect on My Name, B—h’

    Eminem made a memorable cameo in Happy Gilmore 2, in which he played...

    पाकिस्तान में लाहौर के पास इस्लामाबाद एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, 30 यात्री जख्मी

    पाकिस्तान में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. इस्लामाबाद एक्सप्रेस ट्रेन के 10...