More
    HomeHomeLPG, यूपीआई से FASTag तक... आज से बदल रहे ये बड़े नियम,...

    LPG, यूपीआई से FASTag तक… आज से बदल रहे ये बड़े नियम, हर जेब पर होगा असर!

    Published on

    spot_img


    हर महीने की तरह अगस्‍त महीने में भी कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. 1 अगस्‍त से LPG के दाम घट गए हैं तो वहीं UPI संबंधित कुछ नियमों में बदलाव हुआ है. जबकि 15 अगस्‍त से FASTag एनुअल पास का नियम लागू होने जा रहा है. यह सभी बदलाव लोगों की जेब को प्रभावित करेंगे. आइए जानते हैं अगस्‍त महीने से क्‍या-क्‍या बदल रहा है. 

    पहला बदलाव- LPG कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे
    ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देशभर में 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Price Cut) में 33.50 रुपये की कटौती की है. ये नई कीमत 1 अगस्‍त यानी आज से प्रभावी हो चुकी है. हालांकि रसोई गैस के दाम में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है. कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1631.50 रुपये, कोलकाता में 1734.50 रुपये, मुंबई में 1582.50 रुपये और चेन्नई में 1789 रुपये हो चुकी है. 

    दूसरा बदलाव- UPI के नियम बदले 
    आज से UPI को लेकर कई नए नियम लागू हो रहे हैं. अगर आप Paytm, PhonePe, GPay या किसी अन्‍य पेमेंट थर्ड प्‍लेटफॉर्म का यूज करते हैं तो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने बेहतर पेमेंट सर्विस देने के लिए कुछ नियमों में बदलाव कर दिया है. NPCI ने कुछ नए लिमिटेशन लगाए हैं. अब बैलेंस चेक, स्टेटस रिफ्रेश और अन्य चीजों पर लिमिट होगा. 

    तीसरा बदलाव- SBI क्रेडिट कार्ड 
    SBI Card होल्‍डर्स के लिए बड़ा झटका हो सकता है, क्‍योंकि 11 अगस्‍त से एसबीआई एक सर्विस को बंद करने जा रहा है. SBI ने कई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाले फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर को बंद करने का फैसला लिया है. अभी SBI, UCO बैंक, सेंट्रल बैंक, पीएसबी, करूर वैश्य बैंक, अलाहाबाद बैंक के साथ कुछ ELITE और PRIME कार्ड्स पर 1 करोड़ रुपये या 50 लाख का इंश्‍योरेंस देता है, जो 11 अगस्‍त से बंद होंगे.

    चौथा बदलाव- FASTag एनुअल पास 
    अब 15 अगस्‍त 2025 से प्राइवेट वाहन के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय नए FASTag सालाना पास शुरू करने जा रहा है. इस सालाना पास के तहत 200 टोल फ्री होंगे, जिसके लिए 3000 रुपये शुल्‍क देना होगा. यह पास एक साल या अधिकतम 200 ट्रिप तक वैलिड माना जाएगा. इस पास का उद्देश्‍य आने-जाने के रास्‍ते को आसान बनाना है. 

    पांचवा बदलाव- PNB KYC
    पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने कस्‍टमर्स से रिक्वेस्‍ट किया है कि वे अपने बैंक अकाउंट को सही से चलाने के लिए 8 अगस्त, 2025 से पहले केवाईसी जानकारी अपडेट कर लें. PNB ने कहा कि ये अपडेट आरबीआई के गाइडलाइन के अनुसार है. 

    छठवां बदलाव- ATF के रेट में संशोधन 
    1 अगस्‍त यानी आज से एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में भी बदलाव हुआ है. नए संशोधन के बाद दिल्‍ली में एटीएफ की कीमत 92,021.93 रुपये प्रति किलोलीटर है. कोलकाता में 95,164.90 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 86,077.14 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 95,512.26 रुपये प्रति लीटर है. ये दाम डोमेस्टिक एयरलाइंस के लिए हैं. एटीएफ के दाम में बदलाव के साथ ही एयर फेयर में भी बदलाव देखा जाता है. 

    सातवां बदलाव- बैंक हॉलिडे 
    अगस्‍त के महीने में 15 दिनों के लिए बैंकों की छूट्टी रहने वाली है. इसमें रविवार और शनिवार की भी छुट्ट‍ियां शामिल की गई हैं. इसके अलावा, अलग-अलग राज्‍यों में बैंकों अलग-अलग दिन त्‍योहार और अन्‍य कारणों से बंद रहने वाले हैं. 

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Fashionphile Announces Its Preloved Private Jewelry Line, Parker & West

    Under Embargo 8/26 Midnight – Fashionphile on Tuesday revealed the launch of its private,...

    AAP नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर ईडी के छापे, हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन स्कैम में एक्शन

    आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के 13 ठिकानों...

    ‘Love Island USA’ Season 7 Reunion Recap: Unseen Footage Revealed, Relationship Drama Unpacked

    After Love Island USA‘s drama-filled seventh season, there was plenty to unpack between...

    More like this

    Fashionphile Announces Its Preloved Private Jewelry Line, Parker & West

    Under Embargo 8/26 Midnight – Fashionphile on Tuesday revealed the launch of its private,...

    AAP नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर ईडी के छापे, हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन स्कैम में एक्शन

    आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के 13 ठिकानों...

    ‘Love Island USA’ Season 7 Reunion Recap: Unseen Footage Revealed, Relationship Drama Unpacked

    After Love Island USA‘s drama-filled seventh season, there was plenty to unpack between...