More
    HomeHome5 अगस्त की तारीख, जगह बेंगलुरु... चुनाव आयोग पर राहुल गांधी फोड़ने...

    5 अगस्त की तारीख, जगह बेंगलुरु… चुनाव आयोग पर राहुल गांधी फोड़ने वाले हैं कौन सा ‘एटम बम’?

    Published on

    spot_img


    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि उनके पास एटम बम है और जब वो फोड़ेंगे तो चुनाव आयोग कहीं नजर नहीं आएगा. दरअसल, राहुल चुनाव आयोग पर वोट चोरी करने का गंभीर आरोप लगा रहे हैं. राहुल का दावा है कि चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक और कर्नाटक से लेकर अब बिहार तक वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की है.

    हालांकि, आज (शुक्रवार) बिहार में एसआईआर प्रक्रिया के बाद ड्राफ्ट रोल जारी कर दिया गया है. बिहार का कोई भी मतदाता जिसे लगता है कि उसके नाम के साथ गड़बड़ी हो सकती है, वह खुद से भी ऑनलाइन अपना नाम देख सकता है. 1 सितंबर तक चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट में सुधार की मियाद तय की है.

    संसद भवन में लगातार प्रदर्शन

    इस मुद्दे पर राजनीति जारी है. संसद भवन में पिछले दस दिनों से प्रदर्शन चल रहा है. तंग आकर संसद की वेल में बैरिकेडिंग करनी पड़ी है. उधर राहुल गांधी 5 अगस्त को बेंगलुरु में न जाने कैसा एटम बम फोड़ने वाले हैं. फिर 9 अगस्त से बिहार में एसआईआर और नई वोटर लिस्ट को लेकर बड़ा राजनीतिक संघर्ष शुरू हो रहा है.

    चुनाव आयोग को लेकर बड़ा सवाल

    अब सवाल यह है कि क्या राजनीतिक लड़ाई में चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था को घसीटा जा रहा है? राहुल के पास वो कैसा एटम बम है? क्या राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को धमकाने की कोशिश की है? 

    राहुल गांधी का दावा: 6 महीने की मेहनत से बनाया एटम बम

    राहुल गांधी का कहना है कि चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है, लेकिन कर्नाटक में 6 महीने की मेहनत से उन्होंने जो एटम बम बनाया है, वो अब आयोग के अफसरों पर फोड़ेंगे.

    कब और कहां फूटेगा ‘एटम बम’?

    तारीख तय है – 5 अगस्त
    जगह तय है – बेंगलुरु
    स्थान – कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय
    प्रदर्शन – फ्रीडम पार्क से लेकर चुनाव आयोग के कार्यालय तक

    कांग्रेस का दावा: वोटर लिस्ट में गड़बड़ी

    राहुल गांधी का कहना है कि कर्नाटक में वोट चोरी को साबित करने के लिए बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा सीट की वोटर लिस्ट का विशेष अध्ययन किया गया है. महादेवपुरा और गांधीनगर विधानसभा क्षेत्रों में हजारों नए वोटरों को जोड़ा गया है, जिनकी उम्र 45, 50, 60, 65 साल है.

    यह भी पढ़ें: तिवारी, शुक्ला, थरूर… मोदी सरकार को घेरने के राहुल के एजेंडे की अपने ही निकाल दे रहे हवा!

    कर्नाटक चुनाव आयोग का जवाब

    कर्नाटक चुनाव आयोग का कहना है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन किया गया था. ड्राफ्ट रोल के बाद 9 लाख 17 हजार आपत्तियां दर्ज की गईं थीं, लेकिन कांग्रेस ने उस वक्त कोई शिकायत नहीं की थी.

    बिहार में वोटर लिस्ट का प्रारूप जारी

    चुनाव आयोग ने बिहार में एक महीने से ज्यादा समय तक स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन किया था, जिसके बाद प्रारंभिक वोटर लिस्ट जारी की गई है. बिहार का कोई भी मतदाता अपने जिले, विधानसभा और मतदान केंद्र का चयन करके वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकता है.

    243 सीटों की सूची सार्वजनिक

    बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों और 90,817 मतदान केंद्रों की ड्राफ्ट सूची डिजिटल फॉर्मेट में 12 राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई गई है. अब 1 महीने तक कोई भी मतदाता इसमें नाम जुड़वाने, अवैध नाम हटवाने या सुधार के लिए 1 सितंबर तक आवेदन दे सकता है.

    विपक्ष की राजनीति तेज

    विपक्ष को चुनाव आयोग की प्रक्रिया से ज्यादा एसआईआर पर राजनीति में दिलचस्पी है. दिल्ली से लेकर पटना, पश्चिम बंगाल और झारखंड तक चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है.

    यह भी पढ़ें: ‘रोज-रोज की धमकी के बावजूद…’ वोट चोरी पर राहुल गांधी के बयान पर EC का जवाब

    राज्यों में विरोध: ममता और हेमंत सरकार का विरोध

    पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी कभी बूथ स्तर के अफसरों को चेतावनी दे रही हैं, तो कभी प्रवासी अल्पसंख्यक वोटरों से राज्य लौटने की अपील कर रही हैं. झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार एसआईआर (S.I.R) के विरोध में विधानसभा से प्रस्ताव पारित कर दिल्ली भेज रही है.

    राहुल के आरोपों पर चुनाव आयोग ने क्या दिया जवाब?

    चुनाव आयोग (ECI) ने राहुल गांधी के आरोपों पर कड़ा जवाब देते हुए कहा है कि आयोग ने उन्हें 12 जून 2025 को ईमेल और पत्र भेजे थे, लेकिन उन्होंने न तो जवाब दिया और न ही आयोग के समक्ष पेश हुए. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि राहुल गांधी ने अब तक कभी भी किसी भी मुद्दे पर चुनाव आयोग को कोई पत्र नहीं भेजा. चुनाव आयोग ने एक्स पर ट्वीट कर कहा है कि राहुल के द्वारा दिए गए भयानक हैं और तथ्यहीन और धमकाने वाले हैं.

    विरोध, धमकियां और चेतावनियों के बावजूद चुनाव आयोग बिना डरे हुए एसआईआर प्रक्रिया जारी रखे हुए है. अब इसका असर चुनावों में कितना होगा, यह नतीजों से साफ होगा.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    PM-Kisan 20th installment sent to 9.7 crore farmers: All about Rs 20,500 cr payout

    The Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) is a government scheme launched in...

    Netflix’s New Releases Coming in August 2025

    An Oxford-set college rom-com from the guy behind The Inbetweeners; the return of...

    ‘EC मर चुका है, लोकसभा चुनाव में भी हुई थी धांधली’, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर फोड़ा ‘बम’

    राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर एक बार फिर जोरदार जुबानी हमला बोला...

    More like this

    PM-Kisan 20th installment sent to 9.7 crore farmers: All about Rs 20,500 cr payout

    The Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) is a government scheme launched in...

    Netflix’s New Releases Coming in August 2025

    An Oxford-set college rom-com from the guy behind The Inbetweeners; the return of...