More
    HomeHomeएक पेन ड्राइव, ढाई हजार वीडियो क्लिप, गिरफ्तारी और सजा... जानें...

    एक पेन ड्राइव, ढाई हजार वीडियो क्लिप, गिरफ्तारी और सजा… जानें प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल की पूरी टाइमलाइन

    Published on

    spot_img


    Prajjwal Revanna Sex Scandal: कर्नाटक की राजनीति में उस वक्त भूचाल आया, जब एक पेन ड्राइव ने एक पूर्व सांसद की करतूत को उजागर कर दिया था. पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के पोते और जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना पर रेप के आरोप लगे. ये इल्जाम कई महिलाओं ने लगाए. उसके वीडियो क्लिप्स लीक हुए, सोशल मीडिया पर सनसनी फैली और फिर दर्ज हुए एक बाद एक तीन मामले. एक ओर SIT ने जांच शुरू की, दूसरी ओर आरोपी जर्मनी भाग गया. लेकिन कानून का शिकंजा कसने पर उसे वापस आना पड़ा. और अब आखिरकार कोर्ट ने उसे दोषी करार दे दिया. आईए सिलसिलेवार जानते हैं इस केस की पूरी टाइमलाइन.

    21 अप्रैल 2024
    हासन में लोगों को कुछ पेन ड्राइव वितरित की गईं जिनमें कथित रूप से अश्लील वीडियो क्लिप्स थीं. ये वीडियो प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े होने की बात कही गई और यहीं से मामले ने तूल पकड़ना शुरू किया.

    22 अप्रैल 2024
    इन पेन ड्राइव से कुछ चुनिंदा वीडियो मोबाइल और व्हाट्सएप पर शेयर होने लगे. वीडियो में प्रज्वल रेवन्ना कई महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे थे.

    23 अप्रैल 2024
    दिन भर में और वीडियो वायरल हो गए, जिससे पूरे हासन जिले में तनाव का माहौल बन गया. राजनैतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई.

    23 अप्रैल 2024, शाम का वक्त
    हासन सेंट्रल ईएन पुलिस स्टेशन में एक महिला ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. यह इस मामले की पहली आधिकारिक शिकायत थी.

    26 अप्रैल 2024
    इस दिन प्रज्वल रेवन्ना ने लोकसभा चुनाव में मतदान किया, मीडिया से बातचीत की और एक पारिवारिक अंतिम संस्कार में शामिल भी हुए. वह तब भी जनता के बीच बेफिक्र नजर आया.

    27 अप्रैल 2024, सुबह का वक्त
    आरोपी नेता प्रज्वल रेवन्ना देश छोड़कर भाग गया. वह बेंगलुरु से फ्लाइट पकड़कर जर्मनी चला गया, जबकि पुलिस को उसके खिलाफ शिकायत की जानकारी मिल चुकी थी.

    27 अप्रैल 2024, शाम के समय
    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया, जो इस मामले की गहराई से जांच करने जा रही थी.

    28 अप्रैल 2024
    होलेनरसीपुरा में पहली एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें प्रज्वल को आरोपी नंबर 2 और उसके पिता एचडी रेवन्ना को मुख्य आरोपी बनाया गया. मामला तुरंत SIT को सौंप दिया गया.

    29 अप्रैल 2024
    पीड़िता ने अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराया. उसने बलात्कार, धमकी और वीडियो वायरल करने की जानकारी दी.

    30 अप्रैल 2024
    SIT ने प्रज्वल को नोटिस भेजा और 24 घंटे के भीतर पेश होने का निर्देश दिया. ये नोटिस सीधे उनके घर भेजा गया.

    1 मई 2024
    प्रज्वल के वकील ने एक हफ्ते की मोहलत मांगी लेकिन SIT ने मना कर दिया. इसी दिन सीआईडी साइबर क्राइम थाना में दूसरी एफआईआर दर्ज हुई.

    2 मई 2024
    SIT ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया ताकि प्रज्वल रेवन्ना देश छोड़कर न भाग सके, हालांकि वो पहले ही जर्मनी जा चुका था.

    4 मई 2024
    इंटरपोल से संपर्क करके प्रज्वल के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कराया गया, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी जानकारी ट्रैक हो सके.

    7 मई 2024
    सीआईडी साइबर थाने में एक और महिला ने बलात्कार का केस दर्ज कराया. इस बार पीड़िता एक 44 वर्षीय जेडीएस कार्यकर्ता थी.

    18 मई 2024
    स्थानीय अदालत ने प्रज्वल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया, ताकि SIT उसे विदेशी जमीन से लाने की प्रक्रिया शुरू कर सके.

    24–25 मई 2024
    SIT ने विदेश मंत्रालय को पत्र भेजा कि प्रज्वल का राजनयिक पासपोर्ट रद्द किया जाए. मंत्रालय ने पासपोर्ट रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की और नोटिस भेजा.

    27 मई 2024
    प्रज्वल ने जर्मनी से एक वीडियो मैसेज जारी किया और कहा कि वह निर्दोष है और जल्द भारत लौटेगा.

    31 मई 2024
    वह भारत लौटा और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरते ही SIT ने उसे गिरफ्तार कर लिया. खास बात यह रही कि गिरफ्तारी करने वाली टीम में सभी महिला अफसर थीं.

    जून 2024 
    तीसरी महिला, जिसकी उम्र 60 साल के आसपास थी, ने भी SIT के सामने बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई. इस केस में भी IPC की धारा 376, 354C और 506 लगाई गईं.

    SIT की जांच और आरोप पत्र
    तीनों केसों में SIT ने इलेक्ट्रॉनिक और फॉरेंसिक सबूतों के आधार पर जांच पूरी की और अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी.

    31 दिसंबर 2024
    प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ मुकदमे की औपचारिक शुरुआत हुई. अदालत ने वीडियो, पीड़िता के बयान और DNA साक्ष्य के आधार पर सुनवाई शुरू की.

    1 अगस्त 2025
    लगभग 7 महीने लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना को एक बलात्कार के मामले में दोषी करार दिया. अब 2 अगस्त को उसकी सजा सुनाई जाएगी.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Shubman Gill’s batting will be key in Oval Test: Varun Aaron backs India skipper

    Former India pacer Varun Aaron believes the spotlight will now fall firmly on...

    शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, खुश हुए AR रहमान-काजोल, दी बधाई

    एक्टर शाहरुख खान हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े नामों में एक हैं. उनकी...

    More like this

    Shubman Gill’s batting will be key in Oval Test: Varun Aaron backs India skipper

    Former India pacer Varun Aaron believes the spotlight will now fall firmly on...