More
    HomeHomeमुजफ्फरपुर में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प, पथराव...

    मुजफ्फरपुर में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प, पथराव में थानेदार समेत कई घायल

    Published on

    spot_img


    बिहार के मुजफ्फरपुर में राजेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मीनापुर गांव में मंगलवार को निकाले जा रहे महावीरी झंडा जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच जबरदस्त तनाव फैल गया. जुलूस पर कुछ लोगों ने छत से पत्थरबाजी कर दी, जिससे माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया.

    पत्थरबाजी की इस घटना में राजेपुर थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग घायल हो गए. हालात को बिगड़ता देख जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया और सीनियर एसपी सुशील कुमार खुद कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

    पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. ग्रामीणों के अनुसार, जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जा रहा था, लेकिन जैसे ही जुलूस एक विशेष मोहल्ले के पास पहुंचा, कुछ अराजक तत्वों ने छतों से पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. इससे भगदड़ मच गई और दोनों पक्षों के बीच तनाव भड़क गया.

    मौके पर एसएसपी, एसडीएम सहित कई थानों की पुलिस और अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. फिलहाल स्थिति सामान्य है पर पुलिस कैंप कर रही है.

    बताया जा रहा है कि जुलूस में शामिल कुछ लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

    घटना को लेकर एसएसपी ने क्या कहा ?

    एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि राजेपुर थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव में महावीरी जुलूस का झंडा निकला गया था. जुलूस निकल रहा था इस क्रम में छत पर से कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा पत्थरबाजी की गई. इस पत्थरबाजी में कुछ लोग घायल हुए हैं. मौके पर राजेपुर थाना प्रभारी मौजूद थे. उन्हें भी पत्थर से चोट लगी है.

    उन्होंने कहा, थाना प्रभारी का शुरुआती इलाज होने के बाद वो ठीक हैं. पत्थरबाजी की सूचना के बाद आस पास के कई थाने की पुलिस टीम और ग्रामीण एसपी मौके पर पहुंचे. अभी स्थिति सामान्य है. असमाजिक तत्वों के लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है. जुलूस के दौरान हुए पत्थरबाजी का पुलिस टीम ने वीडियोग्राफी की है. उसके बाद सभी की पहचान की जा रही है. जानकारी के अनुसार इस पत्थरबाजी में एक थाना प्रभारी, चार से पांच पुलिस कर्मी और कुछ स्थानीय लोगों चोटिल हुए हैं.

     

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    More like this