More
    HomeHomeखूबसूरती के पीछे छिपे फरेब का पर्दाफाश... बांग्लादेशी मॉडल फर्जी भारतीय दस्तावेजों...

    खूबसूरती के पीछे छिपे फरेब का पर्दाफाश… बांग्लादेशी मॉडल फर्जी भारतीय दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार

    Published on

    spot_img


    कोलकाता पुलिस की एंटी-राउडी सेक्शन ने बुधवार को एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक बांग्लादेशी मॉडल को गिरफ्तार किया है. उसके पास भारतीय आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और राशन कार्ड जैसे कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बांग्लादेश के बारीसाल जिले की रहने वाली शांता पाल (28) के रूप में हुई है.

    पुलिस के मुताबिक, शांता पाल को जादवपुर इलाके में गोल्फग्रीन थाना अंतर्गत उसके किराए के घर से पकड़ा गया. तलाशी के दौरान उसके कमरे से कई हैरान कर देने वाले दस्तावेज बरामद हुए. इनमें अलग-अलग पतों पर पंजीकृत दो आधार कार्ड, भारतीय मतदाता पहचान पत्र और राशन कार्ड शामिल हैं. इसके अलावा उसके पास से कई बांग्लादेशी दस्तावेज भी मिले हैं.

    उसके पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट, ढाका की माध्यमिक शिक्षा परीक्षा का एडमिट कार्ड और रीजेंट एयरवेज का आईडी कार्ड मिला है. पुलिस ने सभी दस्तावेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शांता पाल ने पिछले साल कोलकाता में एक घर किराए पर लिया था. इस दौरान उसके साथ एक युवक भी रह रहा था. उस युवकी की भी पहचान की जा रही है.

    गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने की कार्यवाही

    पुलिस ने शांता पाल को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 8 अगस्त तक हिरासत में भेज दिया गया है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) रूपेश कुमार ने इंडिया टुडे को बताया, “एक गुप्त सूचना मिलने के बाद आरोपी बांग्लादेशी मॉडल के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इसके बाद जांच के दौरान उसको गिरफ्तार किया गया है. पुलिस हिरासत में उससे पूछताछ की जा रही है.

    पुलिस पूछताछ में बांग्ला मॉडल ने क्या कहा?

    पुलिस का कहना है कि उसके पास मौजूद पासपोर्ट और वीजा दोनों की वैधता समाप्त हो चुकी थी. वो साल 2023 के वीजा पर भारत आई थी, लेकिन वीजा और पासपोर्ट दोनों इस साल खत्म हो चुके हैं. इसके बावजूद शांता भारत में ठहरने का दावा करती रही. यहां तक कि उससे फर्जी भारतीय दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गई, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. 

    बांग्लादेश में एक्ट्रेस और मॉडल रह चुकी है आरोपी

    दस्तावेजों की जांच में सामने आया कि उसके पास मौजूद आधार कार्डों में से एक का पता कोलकाता और दूसरा बर्धमान का है. शांता पाल का बैकग्राउंड भी चौंकाने वाला है. वो बांग्लादेश में एक अभिनेत्री और मॉडल रही है. कई टीवी चैनलों और शोज में एंकरिंग की है. इतना ही नहीं उसने बांग्लादेश की कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कुछ में खिताब भी जीते हैं. 

    मॉडल के साथ रहने वाला पुरुष गायब, तलाश जारी

    सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें और पोस्ट इसी बात की गवाही देते हैं. फिलहाल कोलकाता पुलिस शांता पाल के नेटवर्क और भारत में उसकी मौजूदगी की असल वजह तलाशने में जुटी है. पता लगाया जा रहा है कि उसे भारतीय दस्तावेज किसके जरिए हासिल हुए हैं. इसके साथ ही उसके साथ रहने वाले पुरुष की भी तलाश की जा रही है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    More like this

    कभी नहीं होगी लिवर से जुड़ी दिक्कत, रोज पिएं आचार्य बालकृष्ण की बताई ये चीज

    जिन लोगों को एसाइटिस है, लिवर बढ़ा हुआ है या स्प्लीन बढ़ी हुई...

    Hayley Williams Uploads Her Untitled 17-Track Solo Collection to Streamers as Series of Singles

    Just days after sending fans on a quest to find her new solo...