More
    HomeHomeNithari killings: पंढेर और कोली को सुप्रीम कोर्ट से भी मिली राहत,...

    Nithari killings: पंढेर और कोली को सुप्रीम कोर्ट से भी मिली राहत, अब बड़ा सवाल- निठारी कांड का गुनहगार कौन?

    Published on

    spot_img


    Noida Nithari killings: नोएडा के निठारी गांव में जब एक के बाद एक बच्चों के कंकाल और अवशेष मिले थे, तो पूरा देश सन्न रह गया था. मोनिंदर सिंह पंढेर और उसका नौकर सुरेंद्र कोली इस सनसनीखेज नरसंहार के आरोपी थे. कोर्ट से उन्हें फांसी की सजा भी सुनाई गई थी. लेकिन साल 2023 में हाई कोर्ट ने इस पूरे मामले को नया मोड दे दिया. मोनिंदर सिंह पंढेर को निठारी कांड से जुड़े सभी मामलों से बरी कर दिया गया. इसके बाद उसका नौकर सुरेंद्र कोली भी एक बाद एक मामलों में बरी होता गया. अब वो महज एक मामले में जेल में बंद है. जिसमें उसे जल्दी राहत मिल सकती है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर ये दोनों निर्दोष हैं… तो फिर निठारी कांड का जिम्मेदार कौन है? 

    कमजोर क्यों पड़ा निठारी कांड?
    नोएडा के निठारी में साल 2006 में जब बच्चों के शवों के टुकड़े नाले से बरामद हुए थे, तो पूरा देश सन्न रह गया था. सुरेंद्र कोली और मोनिंदर सिंह पंढेर इस वीभत्स कांड के मुख्य आरोपी बनाए गए. लेकिन सालों चली सुनवाई के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. केस में कई बुनियादी खामियां रहीं – जैसे फॉरेंसिक साक्ष्य की कमी, पुलिस कस्टडी में दिए इकबालिया बयानों का बिना पुष्टि कोर्ट में पेश किया जाना और अहम सबूतों की गुमशुदगी. इन सब बातों ने पूरे केस की नींव ही हिला दी.

    सुप्रीम कोर्ट ने क्यों बरकरार रखा फैसला?
    हाल ही में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा, जिसमें कहा गया था कि अभियोजन पक्ष कोली और पंढेर के खिलाफ ‘उचित संदेह से परे’ अपराध साबित करने में विफल रहा. जांच में मिली चिप, जिस पर कोली के कबूलनामे का वीडियो था, वह पेश ही नहीं की गई. ना ही उस बयान पर कोली के दस्तखत थे. कोर्ट ने पाया कि जांच एजेंसी ने आपराधिक केस के बुनियादी नियमों की भी अनदेखी की.

    किस लापरवाही से आरोपियों को मिली राहत?
    सीबीआई और पुलिस की सबसे बड़ी चूक थी – फॉरेंसिक एविडेंस और प्रत्यक्षदर्शी गवाहों का न होना. डी-5 कोठी से ना खून के निशान मिले, ना शवों के अवशेष. सीमन के सैंपल तक कोली से मैच नहीं हुए. यहां तक कि कोली के ‘आदमखोर’ होने का भी कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिला. शवों को बाथरूम में रखने, काटने, गाड़ने और पकाने जैसी बातें सिर्फ पुलिस कस्टडी में दिए उसके बयानों तक ही सीमित रहीं – जिनकी पुष्टि कहीं नहीं हुई.

    कत्ल हुए, लाशें मिलीं, तो कातिल कौन?
    यह सवाल अब भी अब एक रहस्य बन गया है कि अगर कोली भी बरी हो जाएगा, तो वो कौन था जिसने 16 बच्चों को नृशंसता से मारा? कोर्ट ने यहां तक कहा कि इस केस को एक गरीब नौकर पर जबरन मढ़ा गया. अंगों की तस्करी के एंगल की कभी जांच ही नहीं हुई. डी-5 कोठी के मालिक की भूमिका तक की पड़ताल नहीं की गई, जबकि वह पहले से ही किडनी स्कैम में आरोपी था. क्या हत्याएं किसी और ने कीं और एजेंसियों ने असली कातिल को छोड़ दिया?

    जमीन से नहीं मिले सबूत
    कोली के बयानों के अनुसार उसने शवों के टुकड़ों को पॉलीथिन में डालकर नाले में फेंका और कुछ को जमीन में गाड़ा. लेकिन जमीन की खुदाई में कुछ नहीं मिला. न ही किसी शव की पहचान डीएनए से करवाई गई. जांच एजेंसी यह भी साबित नहीं कर पाई कि कोठी के अंदर हत्याएं हुईं. कोर्ट ने कहा – ‘ना तो हत्या के लिए कोई हथियार मिला, ना कोई गवाह, ना कोई मकसद.’ यही कारण है कि पंढेर को बरी कर दिया गया और अब कोली को भी राहत मिल गई है.

    सुरेंद्र कोली को बनाया गया ‘बलि का बकरा’?
    कोर्ट ने इस बात पर भी चिंता जताई कि कोली को अकेले दोषी ठहराने की जल्दबाजी क्यों की गई. शुरुआत में पंढेर और कोली को बराबर का गुनहगार बताया गया, पर बाद में पंढेर को धीरे-धीरे क्लीनचिट मिलती गई और सारा आरोप कोली पर आ गया. कोली की कानूनी मदद नहीं की गई, मेडिकल जांच भी अधूरी रही और उसे लंबे समय तक पुलिस रिमांड में रखा गया. क्या ये सब एक साजिश का हिस्सा था?

    अंग तस्करी एंगल की अनदेखी
    निठारी केस की जांच से जुड़ा एक और पहलू था – ऑर्गन ट्रैफिकिंग का. कोर्ट ने कहा कि इस पहलू की जांच कभी गंभीरता से नहीं की गई. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय तक ने इस दिशा में जांच की मांग की थी. लेकिन सीबीआई ने डी-5 कोठी के मालिक से पूछताछ तक नहीं की. क्या ये केस सिर्फ ‘बलात्कार और हत्या’ की कहानी थी या इसके पीछे कोई बड़ा और संगठित गिरोह काम कर रहा था?

    अदालतों के फैसलों में फर्क क्यों?
    गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने कोली को 12 मामलों में और पंढेर को 2 मामलों में फांसी की सजा दी. लेकिन हाई कोर्ट ने सबूतों के अभाव में ये सभी सजाएं खारिज कर दीं. आखिर एक ही केस में दो अदालतों की राय इतनी अलग कैसे हो सकती है? हाई कोर्ट के मुताबिक ये केस पुलिस और सीबीआई की लापरवाही का नमूना बन चुका है. जो चिप सबसे अहम सबूत थी, वही गायब कर दी गई.

    रिहा हुआ पंढेर, लेकिन कोली अभी जेल में
    इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के बाद मोनिंदर सिंह पंढेर साल 2023 में रिहा हो गया था. लेकिन कोली की एक अपील सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. रिंपा हलधर केस में उसे पहले फांसी और फिर उम्रकैद हुई थी. अगर उस केस में भी बरी हो गया तो वो भी बाहर आ सकता है. यह दिखाता है कि कैसे सिस्टम में गड़बड़ियों की वजह से सबसे गंभीर मामले भी ‘नतीजा विहीन’ रह जाते हैं.

    तो अब निठारी केस का गुनहगार कौन?
    देश को हिला देने वाला निठारी कांड अब कानून की नजर में अनसुलझा बन गया है. पंढेर बाहर है, कोली एक मामले में जेल में है, बाकी सभी केसों से बरी हो चुका है. लेकिन जिन 16 बच्चों के शव नाले से मिले थे, उनका गुनहगार कौन है? अगर पुलिस और सीबीआई की जांच सही नहीं थी, तो क्या किसी और ने हत्याएं की थीं? क्या वो आज भी समाज में खुलेआम घूम रहा है? इन सवालों का जवाब मिलना बाकी है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Mahavatar Narsimha promo unveils Varaha avatar’s epic rise in stunning new teaser : Bollywood News – Bollywood Hungama

    The mythological epic Mahavatar Narsimha and the spiritual journey...

    Delhi breathes easy as July 2025 brings cleanest air in a decade

    Delhi recorded its cleanest July in over a decade. The Air Quality Index...

    UK: British Sikh man fatally stabbed in London; 27-year-old charged with murder – Times of India

    A British Sikh man was fatally stabbed in London in what...

    Top 6 Surprising Health Benefits of Eating Oranges

    Top Surprising Health Benefits of Eating Oranges Source link

    More like this

    Mahavatar Narsimha promo unveils Varaha avatar’s epic rise in stunning new teaser : Bollywood News – Bollywood Hungama

    The mythological epic Mahavatar Narsimha and the spiritual journey...

    Delhi breathes easy as July 2025 brings cleanest air in a decade

    Delhi recorded its cleanest July in over a decade. The Air Quality Index...

    UK: British Sikh man fatally stabbed in London; 27-year-old charged with murder – Times of India

    A British Sikh man was fatally stabbed in London in what...