रूस के तटवर्ती इलाके में सुबह-सुबह भूकंप के जबर्दस्त झटके लगे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.0 मापी गई है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार भूकंप समुद्र के नीचे आया, जिसके बाद जापान और अमेरिका की एजेंसियों ने सुनामी का अलर्ट (Tsunami Watch) जारी किया गया है. भूकंप का केंद्र रूस के कमचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट के पास बताया गया है.
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक भूकंप बहुत कम गहराई (करीब 19.3 किलोमीटर) पर आया, जिससे सतह पर तेज झटके और सुनामी की आशंका बढ़ गई है.
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि 1 मीटर (करीब 3.28 फीट) ऊंची लहरें जापान के तटीय इलाकों तक 0100 GMT (भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 6 बजे)के बाद पहुंच सकती हैं. वहीं, यूएस सुनामी चेतावनी केंद्र ने भी कहा है कि अगले तीन घंटों में रूस और जापान के कुछ इलाकों में खतरनाक सुनामी लहरें पहुंच सकती हैं.
रूस के क्षेत्रीय गवर्नर ने बताया कि अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन एक किंडरगार्टन को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने इस भूकंप को दशकों में सबसे शक्तिशाली भूकंप बताया और तटीय इलाकों में रहने वालों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है.
रूस के सेवेरो-कुरील्स्क शहर में रेस्क्यू जारी
भूकंप और सुनामी के खतरे के बाद रूस के सखालिन क्षेत्र के छोटे शहर सेवेरो-कुरील्स्क से लोगों को सुरक्षित निकालने का काम चल रहा है. प्रशासन युद्धस्तर पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटा है. इस बात की पु्ष्टि सखालिन के गवर्नर ने की है. स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने, आपातकालीन निर्देशों का पालन करने और अफवाहों से बचने की अपील की है.
—- समाप्त —-