More
    HomeHomeकुलदीप समेत इन 3 खिलाड़ियों को मिले मौका, ओवल टेस्ट से पहले...

    कुलदीप समेत इन 3 खिलाड़ियों को मिले मौका, ओवल टेस्ट से पहले इरफान पठान ने गिल को दी सलाह

    Published on

    spot_img


    भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 अब अपने पांचवें और अंतिम टेस्ट में पहुंच गई है, जो 31 जुलाई से द ओवल, लंदन में खेला जाएगा. भारत फिलहाल सीरीज़ में 1-2 से पीछे है, जबकि चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा था. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भारतीय टीम को तीन बड़े बदलाव करने की सलाह दी है ताकि टीम आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज़ बराबर कर सके.

    इरफान पठान ने सुझाए ये 3 बदलाव

    ध्रुव जुरेल को ऋषभ पंत की जगह शामिल करें
      
    पंत को पैर में फ्रैक्चर के चलते टीम से बाहर होना पड़ा है. पठान के अनुसार, जुरेल को सीधे प्लेइंग XI में शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि वह विकेटकीपिंग और बल्लेबाज़ी दोनों में स्थिरता दे सकते हैं.

    कुलदीप यादव को जसप्रीत बुमराह की जगह खिलाएं

    बुमराह को अब तक सीरीज़ में काफ़ी वर्कलोड झेलना पड़ा है. ऐसे में पठान ने सलाह दी कि उन्हें आराम दिया जाए और कुलदीप यादव को खिलाया जाए, जो नई ऊर्जा के साथ विकेट निकालने में मदद कर सकते हैं. उन्होंने कुलदीप को भारत का “ट्रंप कार्ड” कहा.

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: स्टोक्स-आर्चर का बाहर होना इंग्लैंड के लिए कितना बड़ा झटका, आंकड़े देख गिल-गंभीर को मिलेगा सुकून

    अंशुल कम्बोज की जगह अर्शदीप सिंह या प्रसिद्ध कृष्णा

    कम्बोज को चौथे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन वे खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. पठान के मुताबिक, या तो अर्शदीप सिंह को डेब्यू कराया जाए या फिर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिले. अर्शदीप पहले से सीमित ओवर्स क्रिकेट में अनुभवी हैं और विकेट लेने की क्षमता रखते हैं.

    इरफान पठान ने कहा कि आपके पास 6 गेंदबाज़ होंगे. तेज गेंदबाज़ थक चुके हैं. ऐसे में कुलदीप जैसे फ्रेश बॉलर का आना फायदे का सौदा हो सकता है.

    वॉशिंगटन सुंदर को बताया भारत की गहराई का स्तंभ

    इरफान पठान ने वॉशिंगटन सुंदर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सुंदर ने जिस तरह से बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया है, उसने टीम की गहराई में फर्क डाला है. पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक भी जमाया. पठान ने कहा कि वो 7, 8, 9 नंबर पर खेलते हैं लेकिन आकर 5 नंबर पर शतक मार देते हैं. वो अब एक फिक्स विकल्प बन सकते हैं 5 या 6 नंबर के लिए, और यह टीम के लिए बहुत बड़ा पॉजिटिव है.

    इंग्लैंड ने पहले ही अपने प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है, जिसमें बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर शामिल नहीं हैं. इसका मतलब है कि भारत के पास वापसी का शानदार मौका है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    More like this