More
    HomeHome'ऑपरेशन सिंदूर युद्ध नहीं था, हमने आत्मरक्षा के लिए...', राज्यसभा में बोले...

    ‘ऑपरेशन सिंदूर युद्ध नहीं था, हमने आत्मरक्षा के लिए…’, राज्यसभा में बोले अमित शाह

    Published on

    spot_img


    संसद का मॉनसून सत्र जारी है. राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर दूसरे दिन की चर्चा जारी है. सदन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ऑपरेशन महादेव की चर्चा के बीच विपक्ष के सवालों को लेकर राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया. अमित शाह ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर आतंकी के दिल पर हमला था.

    विपक्ष पर साधा निशाना
    उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और उनके वॉकआउट पर कहा कि- मुझे मालूम है कि ये लोग (विपक्ष) क्यों भाग रहे हैं, ये इसलिए भाग रहे हैं क्योंकि इतने सालों तक अपनी वोटबैंक के चक्कर में आतंकवाद को रोकने के लिए इन्होंने कुछ नहीं किया. इसलिए ये लोग ये डिबेट सुन ही नहीं सकते हैं. ये अपने LoP को बोलने नहीं देते और यहां पीएम के संबोधन पर अड़े हैं. 

    अमित शाह ने कांग्रेस को घेरा
    राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘कल आप (कांग्रेस) पूछ रहे थे कि वे (पहलगाम के आतंकवादी) आज ही क्यों मारे गए? उन्हें कल क्यों नहीं मारा जाना चाहिए था? क्योंकि राहुल गांधी को अपना भाषण देना था? ऐसा नहीं चलता. पूरा देश देख रहा है कि कांग्रेस की प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद का खात्मा नहीं, बल्कि राजनीति, वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति है.” राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘आज इस सदन में खड़े होकर, मैं वादा करता हूं कि जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होगा. यह नरेंद्र मोदी सरकार का संकल्प है.’

    ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले गृहमंत्री
    ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि, पहलगाम में हमारे देश के नागरिकों को धर्म पूछकर और चुन-चुन कर उनके परिवार के सामने मारा गया, मैं उन सभी दिवंगत नागरिकों के परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब पाकिस्तान ने गोलीबारी की, तो इसमें कुछ नागरिक हताहत हुए, उन नागरिकों के परिवारजनों के प्रति भी हम गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं.

    सिर्फ युद्ध नहीं था ऑपरेशन सिंदूर
    ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ युद्ध नहीं था, हमने आत्मरक्षा के लिए ये कदम बढाया था. अमित शाह ने कहा- 22 अप्रैल को हमला हुआ. उसी दिन मेरी PM से बात हुई. लगभग दो-ढाई बजे मैं वहां गया. वो मेरे जीवन का ऐसा दिन है, जो मैं कभी नहीं भूलूंगा. एक बच्ची, जिसकी शादी 6 दिन पहले हुई थी, वो विधवा हो गई. मैं वो दृश्य नहीं भूल सकता. लोगों को क्यों मारा गया, क्योंकि वो संदेश देना चाहते थे कि कश्मीर आतंक से मुक्त नहीं होगा. मैं इस सदन से उन्हें संदेश देता हूं कि कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होकर रहेगा.

    शाह ने कहा कि कांग्रेस के समय में जो आतंकी घटनाएं होती थीं, तब हमें फोन आते थे कि क्या कार्रवाई हुई. उनके समय में जिन आतंकियों ने हमले किए, उन्हें हमारे कार्यकाल के दौरान सैन्य ऑपरेशन में मारा गया. ऑपरेशन सिंदूर आतंकी के दिल पर हमला था.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Top 5 Indians with most runs in IND vs PAK T20Is

    Top Indians with most runs in IND vs PAK...

    The Emmy Awards, Concert from Vatican City, What’s Up with ‘Doc,’ ‘Walking Dead’ in Spain

    EmmysSUNDAY: Nate Bargatze hosts the Emmy Awards from L.A.’s Peacock Theater, where CBS...

    More like this