यूपी के शाहजहांपुर में एक आईएएस अफसर के कान पड़कर उठक बैठक लगाते हुए वीडियो सामने आया है. जिसमें वह धरना दे रहे वकीलों के बीच में माफी मांग रहे हैं और उठा बैठक लग रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस अफसर रिंकू सिंह राही को एसडीएम पुवाया बनाया गया था. जिसके बाद आज वह निरीक्षण के लिए निकले थे इसी दौरान एक व्यक्ति टॉयलेट के बाहर गंदगी कर रहा था.
नाराज आईएएस अफसर ने फरियादी को उठक बैठक लगवा दी थी. जिसके बाद वकीलों ने हंगामा किया और वह धरने पर बैठे हुए थे. वकीलों के बीच पहुंचकर उन्होंने माफी मांगते हुए कान पकड़े और कान पड़कर उठा बैठक लगाई.
‘अगर कोई गलती करता है तो उसको दंड मिलना चाहिए’
दरअसल, मथुरा से ट्रांसफर होकर आए रिंकू सिंह राही का कहना है कि अगर कोई गलती करता है तो उसको दंड मिलना चाहिए, ताकि वह दोबारा से ऐसी गलती ना करे. इस बात को समझने के लिए मैंने स्वयं भी उठक बैठक लगाई. इस दौरान आईएएस अफसर रिंकू सिंह राही का कान पड़कर उठा बैठक लगाते हुए वीडियो सामने आया.
‘बेहतर तालमेल बनाने के लिए किया’
फिलहाल आईएएस अफसर का यह वीडियो प्रशासनिक और पुलिस अफसर के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है. वही वकीलों ने भी आईएएस अफसर रिंकू सिंह राही के माफी मांगने के बाद धरना खत्म कर दिया. हालांकि बाद में आईएएस अफसर का कहना है कि उन्होंने वकीलों से बेहतर तालमेल बनाने के लिए ऐसा किया है.
सोशल मीडिया पर उठे सवाल
घटना के बाद से सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसे प्रशासनिक संवेदनशीलता बता रहे हैं तो कुछ इसे अधिकारियों की गरिमा से जुड़ा मामला मान रहे हैं.
—- समाप्त —-