More
    HomeHomeKinetic DX EV: चाबी नहीं पासवर्ड का जमाना! स्मार्ट फीचर्स और धांसू...

    Kinetic DX EV: चाबी नहीं पासवर्ड का जमाना! स्मार्ट फीचर्स और धांसू रेंज के साथ लॉन्च हुआ काइनेटिक इलेक्ट्रिक स्कूटर

    Published on

    spot_img


    Kinetic DX Electric Scooter Price & Features: अस्सी-नब्बे के दशक में देश की सड़कों पर काइनेटिक स्कूटर का जलवा हुआ करता था. तकरीबन 41 साल पहले काइनेटिक ने होंडा के साथ मिलकर इंडियन मार्केट में अपने स्कूटर Kinetic DX को लॉन्च किया था. एक बार फिर से ये स्कूटर देश की सड़कों पर लौट आया है. देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी काइनेटिक ग्रुप के इलेक्ट्रिक व्हीकल डिपार्टमेंट, काइनेटिक वाट्स एंड वोल्ट्स लिमिटेड ने आज भारत में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Kinetic DX EV को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. 

    वेरिएंट और कीमत

    इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है.DX वेरिएंट की कीमत 1,11,499 रुपये है, जबकि DX+ की कीमत 1,17,499 रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी का दावा है कि ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर दशकों की पुरानी लेगेसी को मॉर्डन अवतार में लेकर आ रहा है, जो कई एडवांस फीचर्स से लैस है. तो आइये देखें कैसा है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 

    Kinetic DX का लुक-डिज़ाइन अस्सी के दशक में पेश किए गए काइनेटिक होंडा से प्रेरित है. Photo: Kineticev.in

    कैसा है नया Kinetic DX EV?

    DX की स्टाइलिंग मूल काइनेटिक होंडा डीएक्स से प्रेरित है. लेकिन इसे मॉर्डन टच दिया गया है जो इसे बाजार में मौजूद दूसरे मॉडलों से मुकाबला करने में मदद करेगा. नई काइनेटिक डीएक्स में स्पेशल एलईडी हेडलाइट देखने को मिलता है, जिसके दोनों ओर ‘काइनेटिक लोगो के शेप’ वाले एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट (DRL’s) दिए गए हैं. Kinetic DX इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने कुल 5 कलर ऑप्शन में पेश कर रही है. जिसमें रेड, ब्लू, ब्लैक, व्हाइट और सिल्वर शामिल है. कंपनी का कहना है कि ये वही पांच रंग है जिनमें ये स्कूटर पुराने दौर में उपलब्ध था. 

    पावर और परफॉर्मेंस

    इसका इलेक्ट्रिक मोटर 4.8kWh का पीक पावर जेनरेट करता है. इस स्कूटर की टॉप-स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इस स्कूटर में 3 अलग-अलग राइडिंग मोड (रेंज, पावर और टर्बो) दिए गए हैं. जिन्हें भिन्न रोड कंडिशन के अनुसार सेट किया जा सकता है. 

    Kinetic DX में कंपनी ने 8.8 इंच आइकॉनिक इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर दिया है, जिसका डिज़ाइन पुराने काइनेटिक डीएक्स स्कूटर से प्रेरित है. इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है. जिसमें कॉल, मैसेज, नेविगेशन और म्यूजिक जैसे फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने सेफ्टी अलर्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म, इंट्रूडर अलर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं. 

    Kinetic DX को कंपनी ने कुल 5 रंगों में पेश किया है. Photo: ITG

    बैटरी पैक, रेंज और चार्जिंग

    काइनेटिक ग्रीन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.6kWh की क्षमता का लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक को शामिल किया है, जिसे स्कूटर के फ्लैटबोर्ड पर पोजिशन किया गया है. कंपनी का कहना है कि, ये बैटरी पूरी तरह से सुरक्षित है और सिंगल चार्ज में ये बैटरी स्कूटर को तकरीबन 116 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देती है. ये बैटरी 2 घंटे में 50%, 3 घंटे में 80% और इसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है. 

    ईजी चार्जिंग फेसिलिटी

    कंपनी ने एक पोर्टेबल चार्जिंग किट को स्कूटर के फ्रंट एप्रन में ही फिट किया है. जिससे आपको बार-बार चार्जिंग पोर्ट और एडॉप्टर निकालने की जरूरत नहीं होगी. आपको केवल चार्जिंग फ्लैप खोलना होगा और चार्जिंग केबल को बाहर निकालर इसे सामान्य घरेलू पावर सॉकेट (16A) से कनेक्ट कर चार्ज कर सकते हैं. चार्जिंग कम्पलीट होने के बाद जब आप केबल निकालते हैं तो ये आसानी से स्कूटर के चेंबर में चला जाता है. जो इस स्कूटर की बैटरी को चार्ज करने की आसान सुविधा प्रदान करता है. 

    37 लीटर का स्टोरेज स्पेस

    फुली मेटल बॉडी वाले इस स्कूटर में कंपनी ने  704 मिमी लंबी सीट दी है. इसके अलावा 37 लीटर अंडर सीट स्टोरेज स्पेस भी मिलता है. जिसमें स्मार्टफोन की चार्जिंग की भी सुविधा दी जा रही है. इसके लिए C-टाइप चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.

    Kinetic DX की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी गई है. Photo: Kineticev.in

    सीधे सर्विस सेंटर को लगेगी कॉल

    कंपनी काइनेटिक असिस्ट की भी सुविधा दे रही है. इसके लिए कंपनी ने स्कूटर में कानेटिक असिस्ट बटन दिया है, जिससे ये स्कूटर आपके कनेक्टेड स्मार्टफोन के जरिए सीध काइनेटिक सर्विस सेंटर को काल लगाएगा. जहां पर मौजूद एक्जीक्यूटिव आपको स्कूटर से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या का समाधान प्रदान करेगा. 

    पासवर्ड प्रोटेक्टेड स्कूटर

    Kinetic DX में कंपनी ने एक और ख़ास फीचर को शामिल किया है. इसमें रेगुलर चाबी (Key) की जगह पर पासवर्ड प्रोटेक्शन लॉन और अनलॉक फेसिलिटी दी जा रही है. जिसे यूजर स्कूटर के इंस्ट्रमेंट क्लस्टर से एक्सेस कर सकते हैं. ये ठीक वैसे ही काम करेगा, जैसा कि आप अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या टैब में पासवर्ड सेट करते हैं और ऑपरेट करते हैं. हालांकि कंपनी का कहना है कि, जिन यूजर्स को चाबी की जरूरत होगी उन्हें फिजिकल चाबी भी उपलब्ध कराई जाएगी. 

    9 साल की वारंटी

    काइनेटिक अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर बतौर स्टैंडर्ड 3 साल या 30,000 किमी (जो भी पहले आए) तक की वारंट दे रही है. इसके अलावा एक्सटेंडेड वारंटी स्कीम भी उपलब्ध है, जिसके लिए ग्राहकों को पैसा खर्च करना होगा. कंपनी का कहना है कि, एक्सटेंडेड बैटरी प्लान के तहत इस स्कूटर की बैटरी पर 9 साल या 1 लाख किलोमीटर तक की वारंटी दी जा रही है. कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है. 
     

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Tabu is a vision in ivory and Kalamkari lehenga set worth Rs 52,000 52000 : Bollywood News – Bollywood Hungama

    Tabu’s timeless grace once again found its perfect canvas...

    William Fan Berlin Spring 2026 Collection

    Right from the start, William Fan played by his own rules. After his...

    7 Most Respected Professions Across Cultures

    In every part of the world, certain professions carry not just pay or...

    More like this

    Tabu is a vision in ivory and Kalamkari lehenga set worth Rs 52,000 52000 : Bollywood News – Bollywood Hungama

    Tabu’s timeless grace once again found its perfect canvas...

    William Fan Berlin Spring 2026 Collection

    Right from the start, William Fan played by his own rules. After his...