More
    HomeHomeIND vs ENG: ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से...

    IND vs ENG: ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से बाहर… इस खिलाड़ी की एंट्री, BCCI ने दिया पूरा अपडेट

    Published on

    spot_img


    भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया. यह मुकाबला भारतीय टीम रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और कप्तान शुभमन गिल की शतकीय पारी की बदौलत ड्रॉ कराने में सफल रही. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां एवं आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान में खेला जाना है.

    ओवल टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं, जिसकी पुष्टि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने की है. ऋषभ पंत की जगह तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को पांचवें टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है.

    बीसीसीआई की विज्ञप्ति में कहा गया, ‘ऋषभ पंत को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके कारण वो सीरीज के पांचवें एवं अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए रखेगी और टीम ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. मेन्स सेलेक्शन पैनल ने ऋषभ पंत के स्थान पर नारायण जगदीशन को पांचवें टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया है. यह मैच 31 जुलाई, 2025 से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा.’

    ऋषभ पंत को कब लगी थी चोट?
    ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दौरान पहले दिन के खेल में चोट लगी थी. तब पंत क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने का प्रयास कर रहे थे, जिसमें वो चूक गए और गेंद उनके दाएं पैर पर जोर से लगी. इसके चलते पंत को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. हालांकि पंत दूसरे दिन फिर से बैटिंग करने आए और 54 रन बनाने में कामयाब रहे.

    एन. जगदीशन की बात करें तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन के चलते पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. जगदीश के पास फर्स्ट क्लास क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव भी है. उनके शामिल होने से भारत को दूसरा विशेषज्ञ विकेटकीपर मिल गया है. ध्रुव जुरेल पहले से ही स्क्वॉड में हैं. केएल राहुल भी एक विकल्प हैं, लेकिन वो फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं करते हैं.

    पांचवें टेस्ट के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वॉड:  शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह, एन. जगदीशन (विकेटकीपर).

    —- समाप्त —-





    Source link

    Latest articles

    Xiaomi announces 16 Ultra with Leica camera, says it will take mobile photography to new height

    Xiaomi has officially confirmed that its next premium flagship, the Xiaomi 16 Ultra,...

    Live Forever: An Oasis Superfan Goes All-In on Noel, Liam, Britpop, Nostalgia, and the Almighty Reunion Tour

    This time around, I wore an electronic sleep-inducing band on my head to...

    More like this

    Xiaomi announces 16 Ultra with Leica camera, says it will take mobile photography to new height

    Xiaomi has officially confirmed that its next premium flagship, the Xiaomi 16 Ultra,...