More
    HomeHomeMP: एक ही परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी... सुसाइड नोट...

    MP: एक ही परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी… सुसाइड नोट और पत्नी के बयान ने खोले चौंकाने वाले राज

    Published on

    spot_img


    मध्य प्रदेश के सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र के टीहर गांव से एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के चार लोगों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली. मृतकों की पहचान मनोहर लोधी, उसकी बुजुर्ग मां फूलरानी लोधी, बेटी शिवानी और बेटे अनिकेत के रूप में हुई है.

    दरअसल, यह घटना शुक्रवार को उस वक्त सामने आई जब चारों के शव घर में मिले. मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिससे मामले ने और भी गंभीर मोड़ ले लिया. सुसाइड नोट में जमीन-जायदाद के बंटवारे का उल्लेख था. इसमें लिखा था कि संपत्ति तीन भाइयों में बांटी जाए और पत्नी द्रोपदी को कुछ भी न दिया जाए. ॉ

    यह भी पढ़ें: सागर: ट्रक ड्राइवर की लापरवाही, उफनती बीना नदी के पुल से निकाला ट्रक, हादसे से बाल-बाल बचा

    मनोहर ने यह भी साफ किया था कि उसके मामा का हिसाब चुकता हो चुका है और बाकी चीजें जैसे भैंस आदि किसे मिले, इसका भी विवरण नोट में दर्ज था. इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि आत्महत्या के वक्त मनोहर की पत्नी द्रोपदी लोधी घर पर नहीं थी, वह तीन दिन पहले अपने मायके गई हुई थी. चारों अर्थियां उठने से पहले ही द्रोपदी ने मीडिया के सामने जो बयान दिया, उसने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया.

    द्रोपदी ने रोते हुए आरोप लगाया कि उसका देवर सुरेंद्र बीते दो सालों से उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. वह जबरदस्ती उसके पास आता था और मुंह खोलने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता था. द्रोपदी का कहना है कि वह इस डर में जी रही थी और इसी मानसिक दबाव का नतीजा है कि आज उसका पूरा परिवार खत्म हो गया.

    पुलिस ने द्रोपदी के बयान को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मनोहर ने इस चरम कदम को क्यों उठाया. लेकिन सुसाइड नोट में पत्नी को संपत्ति से वंचित रखने की बात और द्रोपदी के सनसनीखेज आरोप इस मामले को गहरा और संदिग्ध बना रहे हैं. पुलिस अब सभी पहलुओं से जांच में जुटी है.

    नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    7 popular cars that defined their segments

    popular cars that defined their segments Source link

    Reese Witherspoon Sharpens Her New York Corporate Look With Black Patent Slingback Pumps

    Reese Witherspoon put an end-of-summer twist on corporate dressing in New York on...

    ‘Big Brother’: Morgan Speaks Out About Vince Showmance

    After weeks of cuddling and flirting with her fellow Big Brother houseguest, Morgan is setting...

    More like this

    7 popular cars that defined their segments

    popular cars that defined their segments Source link

    Reese Witherspoon Sharpens Her New York Corporate Look With Black Patent Slingback Pumps

    Reese Witherspoon put an end-of-summer twist on corporate dressing in New York on...