मैनचेस्टर में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे रोमांचक टेस्ट मैच में स्टोक्स और जडेजा के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली. ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. इंग्लैंड की 311 रनों की लीड के बावजूद टीम इंडिया ने इस टेस्ट को ड्रॉ करा लिया और पारी से हारने के साथ ही सीरीज गंवाने का खतरा भी टाल लिया.
जडेजा-सुंदर ने ठुकराया स्टोक्स का ऑफर, मैच के बाद हुआ ‘बवाल’
जडेजा-सुंदर की साझेदारी से जब ये तय हो गया की अब ये मुकाबला ड्रॉ ही होगा. तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को ड्रॉ का ऑफर दिया. लेकिन दोनों ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और बल्लेबाजी जारी रखी. क्योंकि दोनों ही बल्लेबाज अपने शतक के करीब थे. लेकिन मैच के बाद स्टोक्स ने रवींद्र जडेजा से हाथ नहीं मिलाया. इसे लेकर दोनों खिलाड़ियों में कहासुनी हुई.
जानें क्या है पूरा माजरा
दरअसल, जब भारत का स्कोर 386/4 था और टीम की लीड 75 रन तक पहुंच चुकी थी, तब स्टोक्स ने अंपायर से बात कर हाथ मिलाने का प्रस्ताव दिया. यानी मैच को ड्रॉ मानने का संकेत दिया. उस समय 15 ओवर बाकी थे और इंग्लैंड की जीत की कोई संभावना नहीं थी.
लेकिन जडेजा और सुंदर, जो अपने-अपने शतक के करीब थे, मैदान पर डटे रहे. शुभमन गिल, जो ड्रेसिंग रूम से देख रहे थे बिना किसी प्रतिक्रिया के शांत बैठे थे. बेन स्टोक्स, भारत के इस फैसले से खुश नहीं दिखे और उन्होंने अंपायर व बल्लेबाजों से लंबी बातचीत के बाद सिर हिलाया, यानी असहमति जताई.
मैच के बाद खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं. लेकिन स्टोक्स ने जडेजा और सुंदर से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. इसे लेकर जडेजा और स्टोक्स में तीखी बहस देखने को मिली. इसका वीडियो भी वायरल है.
203 रनों की साझेदारी और दो शतक
इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को थकाया और 203 रनों की अटूट साझेदारी की. जडेजा ने शतक पूरा होते ही अपनी मशहूर ‘तलवारबाज़ी’ सेलिब्रेशन किया. सुंदर ने भी अपना पहला टेस्ट शतक बनाया और खुशी ज़ाहिर की.
स्टोक्स ने दिखाया ‘छोटा दिल’
बाद में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक को गेंदबाजी पर लगाया. उन्होंने धीमी-धीमी गेंदें फेंकीं, जिससे जडेजा और सुंदर को चौके मारने में आसानी हुई. इसी दौरान स्टंप माइक में स्टोक्स की आवाज रिकॉर्ड हुई. स्टोक्स ने तंज भरे लहजे में कहा, ‘जड्डू, तुम हैरी ब्रूक और जो रूट के खिलाफ टेस्ट शतक बनाना चाहते हो?’ इस पर कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर गुस्सा हो गए और इंग्लैंड के इस व्यवहार की आलोचना की.
—- समाप्त —-