More
    HomeHome'संसद में उठाएं बुलडोजर एक्शन और मॉब लिंचिंग का मुद्दा', कांग्रेस के...

    ‘संसद में उठाएं बुलडोजर एक्शन और मॉब लिंचिंग का मुद्दा’, कांग्रेस के मुस्लिम नेताओं की राहुल गांधी से मांग

    Published on

    spot_img


    गुजरात कांग्रेस के मुस्लिम नेताओं ने नेता विपक्ष राहुल गांधी से संसद के वर्तमान सत्र में असंवैधानिक बुलडोजर कार्रवाई, मॉब लिंचिंग, भड़काऊ भाषण और पूजा स्थल अधिनियम जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को गंभीरता से उठाने का अनुरोध किया. गुजरात कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत आणंद में आयोजित जिला अध्यक्ष प्रशिक्षण शिविर में विधायक इमरान खेड़ावाला, पूर्व विधायक ग्यासुद्दीन शेख और जावेद पीरजादा ने राहुल गांधी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें इन मुद्दों पर ठोस कार्रवाई की मांग की गई.

    कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन में कहा कि गुजरात के गिर सोमनाथ, जूनागढ़, बेट द्वारका और अहमदाबाद के चंदोला तालाब व ओढ़व जैसे क्षेत्रों में तीन पीढ़ियों से रह रहे गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, जो सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों और संविधान का उल्लंघन है. उन्होंने मांग की कि बुलडोजर कार्रवाई से पहले नागरिकों को नोटिस जारी हो, स्वामित्व सिद्ध करने का समय दिया जाए और 10 वर्षों से रह रहे गरीबों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए.

    यह भी पढ़ें: ‘मैंने एक गलती की, OBC को नहीं समझ सका…’, बोले राहुल गांधी, पीएम मोदी और RSS पर भी साधा निशाना

    भड़काऊ भाषणों पर सख्ती की मांग

    कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों जैसे महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, असम और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों द्वारा खुलेआम भड़काऊ भाषण दिए जा रहे हैं. 2018 के तहसीन पूनावाला फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया था, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा. नेताओं ने मांग की कि हेट स्पीच के खिलाफ कानून को सख्ती से लागू किया जाए और पुलिस स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई करे.

    कांग्रेस नेताओं ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा गया कि केंद्र सरकार ने इस संबंध में कानून बनाया है, लेकिन ऐसी घटनाओं में सख्त धाराओं के तहत मामले दर्ज नहीं होते. उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि मॉब लिंचिंग की घटनाओं में कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. कांग्रेस नेताओं ने 1991 के पूजा स्थल अधिनियम के समुचित क्रियान्वयन की मांग की, जो सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है. उन्होंने सरकार से इस अधिनियम को बरकरार रखने और न्यायालय में उचित निर्णय के लिए कदम उठाने का आग्रह किया.

    गुजरात में भाजपा को हराना जरूरी: राहुल गांधी

    संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में राहुल गांधी ने नए जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा, ‘गुजरात में भाजपा को हराना जरूरी है. यह गांधी और सरदार का गुजरात है, जिसने आजादी की लड़ाई लड़ी थी और अब भाजपा के सामने लड़ेगा.’ उन्होंने बिना नाम लिए चुनाव आयोग पर निशाना साधा और कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में वोटर लिस्ट में हेराफेरी और फर्जी वोटिंग के कारण कांग्रेस को नुकसान हुआ है. उन्होंने कांग्रेस जिला अध्यक्षों से संगठन को मजबूत करने और जनता के बीच सरकार की नाकामियां उजागर करने का आह्वान किया.

    यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव बहिष्कार के मुद्दे ने फिर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को अलग अलग राह पर ला खड़ा किया

    पुल हादसे के पीड़ित परिवारों से मिले राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने प्रशिक्षण शिविर के बाद दूध उत्पादकों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को संसद में उठाने का वादा किया. उन्होंने गंभीरा पुल हादसे के पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की, जिसमें 20 लोगों की मौत हुई थी, और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया. गुजरात कांग्रेस प्रभारी मुकुल वासनिक ने कहा कि राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट को मजबूत करने और जिला अध्यक्षों की भूमिका पर जोर दिया. उन्होंने संगठन सृजन अभियान को पूरे देश में ले जाने की योजना की जानकारी दी.

    राहुल गांधी का चार महीने में चौथा गुजरात दौरा

    पिछले चार महीनों में राहुल गांधी का यह चौथा गुजरात दौरा है, जिसमें उन्होंने बार-बार भाजपा को गुजरात से हराने की बात दोहराई है. संगठन सृजन अभियान के तहत शुरू हुआ यह प्रयास अब राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार पाने जा रहा है. इस अभियान की सफलता पर सभी की नजरें टिकी हैं.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    11 stabbed at Walmart in Michigan’s Traverse City, suspect in custody

    At least 11 people were stabbed at a Walmart in northern Michigan’s Traverse...

    HC orders fresh look at hijack convict’s early release plea | India News – Times of India

    NEW DELHI: Delhi high court has granted relief to a man...

    Kelly Osbourne shares ‘1 of the best Ozzy moments ever’ days after her dad’s heartbreaking death

    Kelly Osbourne is still mourning the death of her dad, Ozzy Osbourne. Kelly...

    Diana Ross Shows Who’s ‘The Boss’ at Hollywood Bowl Concert Stop: 5 Best Moments

    “Let’s have fun again.” So stated the declaration emblazoned on the giant video...

    More like this

    11 stabbed at Walmart in Michigan’s Traverse City, suspect in custody

    At least 11 people were stabbed at a Walmart in northern Michigan’s Traverse...

    HC orders fresh look at hijack convict’s early release plea | India News – Times of India

    NEW DELHI: Delhi high court has granted relief to a man...

    Kelly Osbourne shares ‘1 of the best Ozzy moments ever’ days after her dad’s heartbreaking death

    Kelly Osbourne is still mourning the death of her dad, Ozzy Osbourne. Kelly...