More
    HomeHomeफैन के कत्ल का आरोप, जेल और 6 महीने में जमानत... एक...

    फैन के कत्ल का आरोप, जेल और 6 महीने में जमानत… एक बार फिर सुर्खियों में क्यों आए कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थुगुदीपा!

    Published on

    spot_img


    कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दर्शन थुगुदीपा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पिछले साल जून में अपने ही फैन के कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार किए गए दर्शन को कर्नाटक हाई कोर्ट ने महज छह महीने के भीतर जमानत दे दी थी. यह फैसला 13 दिसंबर 2024 को आया और अब इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाए हैं. मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने हैरानी जताते हुए कहा कि हाई कोर्ट की यह समझदारी नहीं दिखती. उसने पूछा कि क्या अमीर और प्रभावशाली लोगों के लिए कानून अलग होता है. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल दर्शन की जमानत को सुरक्षित रखा है.

    जानकारी के मुताबिक, कन्नड़ एक्टर दर्शन इस समय थाईलैंड में अपनी नई फिल्म ‘डेविल’ की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन उनकी इस विदेश यात्रा से पहले जो कुछ हुआ, वह किसी फिल्म से कम नहीं. पिछले साल उनके जीवन में ऐसा यू टर्न आया, जैसा अक्सर पर्दे पर देखा जाता है. फिल्मों की चकाचौंध, फाइव स्टार लाइफस्टाइल और फैंस की भीड़ से कटकर वे पुलिस की गिरफ्त और अदालत की कटघरे में खड़े हो गए. वजह थी एक कत्ल जिसने कर्नाटक की सिनेमा दुनिया में भूचाल ला दिया. यह मामला 33 वर्षीय रेणुका स्वामी की हत्या का है. रेणुका चित्रदुर्ग के रहने वाले थे.

    वो बेंगलुरु के अपोलो फार्मेसी की एक शाखा में फार्मासिस्ट के तौर पर काम करते थे. उनकी जिंदगी और सुपरस्टार दर्शन–अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा की ग्लैमरस दुनिया का कोई मेल नहीं. लेकिन सोशल मीडिया पर लिखे कुछ शब्दों ने इन दोनों की राहें ऐसे टकराईं कि एक नौजवान की जान चली गई. रेणुका सोशल मीडिया पर फेक आइडी से पवित्रा गौड़ा के पोस्ट्स पर आपत्तिजनक कमेंट्स करता था. उसने लिखा, ”दर्शन सर तुम्हारे साथ क्यों नहीं हैं, वो तो हमेशा अपनी पत्नी के साथ नजर आते हैं.” कुछ फैंस ने उसे सोशल मीडिया पर ही झिड़का, लेकिन पवित्रा को ये बातें इतनी नागवार गुजरीं कि उसने दर्शन से शिकायत कर डाली. 

    पुलिस के मुताबिक, पवित्रा ने दर्शन से रेणुका को सबक सिखाने को कहा. दर्शन आगबबूला हो गए. उन्होंने अपना फैंस क्लब चलाने वाले राघवेंद्र से संपर्क किया. राघवेंद्र चित्रदुर्ग में रहने वाला था. उसने कुछ और लोगों के साथ मिलकर रेणुका की पूरी जानकारी जुटाई. 8 जून को रेणुका को बहाने से बुलाया गया, अगवा कर लिया गया और पहले मैसूरु स्थित दर्शन के फार्म हाउस ले जाया गया. वहां दर्शन ने पवित्रा के सामने ही रेणुका को बेल्ट से पीटा. उसके बाद गुर्गे उसे बेंगलुरु के कामाक्षीपाल्या इलाके में एक शेड में ले गए, जहां उसे घंटों टॉर्चर किया गया. उसके साथ हुई बर्बरता की कहानी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दर्ज है.

    रेणुका स्वामी संग बर्बरता की खौफनाक कहानी

    इस रिपोर्ट के अनुसार रेणुका की नाक, जीभ और जबड़ा काट डाला गया. उसकी कई हड्डियां टूट गईं और सिर में गंभीर चोट थी. अंततः उसे हथियारों से वार कर मार डाला गया. अगले दिन यानी 9 जून को उसकी लाश कामाक्षीपाल्या के एक गंदे नाले से मिली. शुरुआत में लगा कि उसने खुदकुशी की है. लेकिन पोस्टमॉर्टम में अनेक चोटों का पता चला, जिससे हत्या की पुष्टि हुई. पुलिस ने लाश की पहचान के लिए आसपास के लापता लोगों की रिपोर्ट देखी तो चित्रदुर्ग की एक महिला द्वारा दर्ज कराई गयी शिकायत से मेल मिला. वह शिकायत रेणुका की मां ने अपने बेटे के लापता होने पर दर्ज कराई थी.

    इस हत्याकांड में एक और मोड़ तब आया जब तीन लोग खुद कामाक्षीपाल्या थाने पहुंचे और रेणुका की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने कहा कि उनका रेणुका के साथ पैसे का विवाद था. लेकिन पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ की और कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाले गए. मनी ट्रेल की जांच की गयी. पुलिस को पता चला कि इन तीनों की मोबाइल लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड दर्शन और पवित्रा से बार‑बार मिल रहे थे. उनकी कहानी में कई झोल थे. जब दबाव बढ़ा, तो उन्होंने खुलासा किया कि यह हत्या दर्शन के इशारे पर की गई. जांच में पता चला कि कुल नौ लोगों की टीम ने इस साजिश को अंजाम दिया. 

    हत्या का मकसद सामने आने पर चौंक गए लोग

    किसी ने सुपारी दी, किसी ने अगवा किया, किसी ने टॉर्चर किया और किसी ने हत्या कर शव नाले में फेंका. पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में जब मामला चला, तो दर्शन ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि उसे फंसाया जा रहा है. हत्या का मकसद सामने आने पर लोग चौंक गए. रेणुका के आपत्तिजनक कमेंट्स और पवित्रा को भेजे गए मैसेजेस ने ही दर्शन और पवित्रा को इतना गुस्सा दिलाया कि उन्होंने एक फैन की जान लेने का फैसला कर लिया. पुलिस ने बताया कि घटना से पहले रेणुका को अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए कई लोगों ने टोका था, लेकिन वह नहीं रुका. 

    उस दिन वह काम से निकला और फिर कभी लौटकर नहीं आया. उसकी आखिरी तस्वीरें अपोलो फार्मेसी की सीसीटीवी में कैद हैं. दर्शन और पवित्रा की निजी जिंदगी पहले से विवादों में रही है. दर्शन चंदन की लकड़ी के कारोबार के साथ कन्नड़ फिल्मों के बड़े सितारे हैं.

    हिंदू धर्म के खिलाफ दर्शन की आपत्तिजनक टिप्पणी

    वह शादीशुदा हैं और बच्चों के पिता भी. बावजूद इसके, पिछले कुछ वर्षों से उनका और अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा का रिश्ता चर्चा में है. पवित्रा सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को खुलेआम दिखाती रही हैं. इसी वजह से दर्शन की पहली पत्नी से उनका विवाद अदालत तक पहुंचा. दर्शन ने एक फिल्म प्रमोशन के दौरान हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी.

    इस पर काफी विरोध हुआ था. एक बार भीड़ ने उन पर चप्पल तक फेंकी. यानी विवादों से उनका पुराना नाता रहा है. अब उन पर फैन्स की जान लेने का भी संगीन आरोप है. सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाई कोर्ट द्वारा दी गई जमानत पर प्रश्न उठाया है. कोर्ट का कहना है कि इस तरह की गंभीर हत्या के मामले में छह महीने में जमानत कैसे दी जा सकती है. क्या न्याय व्यवस्था में रसूखदार लोगों के लिए अलग नियम हैं. अदालत ने कहा कि यदि यह लोअर कोर्ट होता तो समझ आता, लेकिन हाई कोर्ट से ऐसी गलती कैसे हो सकती है. अब फैसला सुप्रीम कोर्ट के विवेक पर है.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Khalistani terrorist, linked to Punjab police station attack, arrested in Delhi

    A Khalistani terrorist linked to the Babbar Khalsa International terror group has been...

    Don’t Honk, Easily Provoked And Heavily Armed: Message On Gurgaon Car

    A car in Gurgaon displaying the message "Don’t honk, easily provoked and heavily...

    More like this

    Khalistani terrorist, linked to Punjab police station attack, arrested in Delhi

    A Khalistani terrorist linked to the Babbar Khalsa International terror group has been...

    Don’t Honk, Easily Provoked And Heavily Armed: Message On Gurgaon Car

    A car in Gurgaon displaying the message "Don’t honk, easily provoked and heavily...