मैनचेस्टर में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर का सबसे खर्चीला स्पेल फेंका. उन्होंने 33 ओवर में 112 रन लुटाए और सिर्फ 2 विकेट ले सके, जो उनके करियर का अब तक का सबसे महंगा प्रदर्शन रहा. इससे पहले उन्होंने 2024-25 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में 99 रन देकर 4 विकेट लिए थे, लेकिन इस बार इंग्लैंड ने उन्हें पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिया.
गति और धार दोनों में गिरावट
बुमराह पूरे मैच में अपनी पुरानी लय में नहीं दिखे. उनकी गेंदबाज़ी की रफ्तार शायद ही कभी 140 किमी/घंटा को पार कर पाई और उनकी गेंदों में वो धार नहीं दिखी जिसकी वो पहचान हैं. तीसरे दिन तो वह बार-बार ढीली गेंदें फेंकते नजर आए. दूसरे सत्र में वह मैदान से भी बाहर चले गए और दूसरी नई गेंद से गेंदबाज़ी नहीं कर पाए.
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे जसप्रीत बुमराह? पूर्व क्रिकेटर ने किया चौंकाने वाला दावा
बुमराह के सबसे खर्चीले टेस्ट स्पेल्स:
33 ओवर, 112 रन, 2 विकेट- बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2025
28.4 ओवर, 99 रन, 4 विकेट- बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 2024
26.0 ओवर, 88 रन, 1 विकेट – बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, 2020
29.0 ओवर, 85 रन, 5 विकेट – बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2018
36.0 ओवर, 84 रन, 3 विकेट – बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2021
भारत की रणनीति पर उठे सवाल
भारत ने इस मैच में तीन ऑलराउंडर खिलाए, लेकिन कुलदीप यादव को मौका नहीं दिया गया. जब बुमराह लय में नहीं थे, तब गेंदबाज़ी में ना नियंत्रण दिखा और ना ही विकेट लेने की क्षमता. डेब्यूटेंट अंशुल कम्बोज को बुमराह के साथ नई गेंद दी गई, लेकिन वह प्रभाव नहीं छोड़ सके. सिराज को पहले गेंदबाज़ी नहीं दी गई, जिससे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ डकेट और क्रॉली ने 166 रन की धमाकेदार साझेदारी कर दी.
इसके बाद रूट और स्टोक्स ने शानदार शतक जमाए और ब्राइडन कार्स ने तेज़ अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड को 669 रन तक पहुंचा दिया- जो ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बन गया.
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल से हुई बड़ी चूक! भारतीय कप्तान पर भड़के शास्त्री, बुमराह-जडेजा को भी घेरा
बुमराह की फिटनेस फिर सवालों में
बुमराह इससे पहले भी चोटों से परेशान रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी टेस्ट में चोटिल हुए थे और चैंपियंस ट्रॉफी भी मिस की थी. मौजूदा सीरीज़ से पहले उन्होंने कहा था कि वह तीन टेस्ट ही खेलेंगे, लेकिन तीसरे मैच में फिर से चोटिल होना उनके टेस्ट करियर की निरंतरता पर बड़ा सवाल खड़ा करता है.
—- समाप्त —-