More
    HomeHomeधागे इतना पतला और दुनिया का सबसे छोटा सांप... हो गया था...

    धागे इतना पतला और दुनिया का सबसे छोटा सांप… हो गया था विलुप्त, 20 साल बाद फिर दिखा

    Published on

    spot_img


    दुनिया का सबसे छोटा सांप जिसे वैज्ञानिकों ने विलुप्त मान लिया था, 20 साल बाद फिर से दिखाई दिया. बारबाडोस में ऐसा सांप देखा गया है जो इतना छोटा है कि इसे कीड़ा समझ लिया जा सकता है. 

    द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे छोटे सांप का नाम बारबाडोस थ्रेडस्नेक है. यह सांप अंतिम बार 20 साल पहले दिखा था. इसके बाद वैज्ञानिकों ने इस प्रजाति के विलुप्त होने की आशंका जताई थी. बारबाडोस के पर्यावरण मंत्रालय और संरक्षण संगठन री:वाइल्ड द्वारा मार्च में किए गए एक ईको सर्वेक्षण में द्वीप के मध्य में एक चट्टान के नीचे पुनः यह सांप खोजा गया.

    धागे जितना पतला और सिर्फ 10 सेमी तक लंबा
    यह छोटा सा सांप  पूरी तरह विकसित होने पर 10 सेमी तक लंबा हो सकता है और किसी धागे जितना पतला होता है. यह उन 4,800 पौधों, जानवरों और कवक प्रजातियों की वैश्विक सूची में शामिल था जो लुप्त हो चुकी हैं.

    इस सांप की दुर्लभता वैज्ञानिकों के लिए चिंता का विषय है. पर्यावरण मंत्रालय के एक परियोजना अधिकारी, कॉनर ब्लेड्स ने कहा कि  थ्रेडस्नेक की आबादी बहुत घनी नहीं है. ऐसे में दूसरे थ्रेडस्नेक को खोजना चाहिए. खासकर तब जब उनका आवास और अस्तित्व खतरे में है. 

    मार्च में मिला था ये सांप 
    री:वाइल्ड के कैरिबियन कार्यक्रम अधिकारी जस्टिन स्प्रिंगर एक संरक्षण परियोजना के तहत एक वर्ष से अधिक समय से थ्रेडस्नेक और कई अन्य स्थानिक सरीसृपों की तलाश कर रहे थे.   स्प्रिंगर ने बताया कि मार्च में सर्वेक्षण के दौरान उन्होंने मजाक में ब्लेड से कहा था कि मुझे धागे जैसे सांप की गंध आ रही है. तब वे एक पेड़ की जड़ में फंसे पत्थर को पलट रहे थे. उसी समय ये छोटा सा जीव वहां मिला. 

    जांच के बाद अब पुष्टि हुई 
    स्प्रिंगर ने कहा कि जब आप किसी चीजों को काफी ढूंढ रहे होते हैं, फिर भी वो आपको कहीं दिखाई नहीं देते और जब वास्तव में वो मिल जाते हैं तो आश्चर्य का ठिकाना नहीं होता.ब्लेड्स सांप को वेस्ट इंडीज विश्वविद्यालय ले गए, जहां सूक्ष्मदर्शी से जांच करने पर उसके शरीर पर नारंगी रंग की रेखाएं और नाक पर तराजू जैसे आकार दिखाई दिए. अब जाकर जांच पूरी होने पर इसकी पुष्टि हुई कि यह थ्रेडस्नैक है,  जिसे वे खोज रहे थे.

    पहली बार 1889 में दिखा था थ्रेड स्नेक
    बारबाडोस थ्रेडस्नेक को पहली बार 1889 में देखा गया था. उसके बाद से इसकी पुष्टि केवल कुछ ही बार हुई है. थ्रेडस्नेक लैंगिक रूप से प्रजनन करता है और मादा एक समय में केवल एक ही अंडा देती है.  500 वर्ष से अधिक समय पहले जब से इस द्वीप पर उपनिवेश स्थापित हुआ है, तब से कृषि के लिए इसके 98% जंगल साफ कर दिए गए हैं.

    वन संरक्षणकर्ता इस सरीसृप के निवास स्थान के विनाश और आक्रामक प्रजातियों के कारण विलुप्त होने के बारे में चिंतित हैं. स्प्रिंगर ने कहा कि इस धागे जितना पतले सांप को फिर से खोजना बारबाडोसवासियों के लिए एक खुशखबरी है. बारबाडोस के जंगल बहुत खास हैं और उन्हें संरक्षण की आवश्यकता है. यह सिर्फ थ्रेडस्नेक के लिए ही नहीं, बल्कि अन्य प्रजातियों के लिए भी जरूरी है. 

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Steve Aoki Welcomes His First Child With Wife Sasha: ‘We’re So in Love With Him Already’

    Congratulations are in order for Steve Aoki, who has welcomed his first child...

    न धार दिखी, न रफ्तार…जसप्रीत बुमराह ने फेंका अपने करियर की सबसे खर्चीला स्पेल

    मैनचेस्टर में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय तेज गेंदबाज...

    Former Obama Speechwriter Jon Lovett on How Trump Is Funny Like a “Clown With a Gun”

    Donald Trump may not like being a punchline and seemingly never laughs, but...

    Rs 25 lakh interim compensation released by Air India to families of 166 victims

    Rs lakh interim compensation released by Air India to...

    More like this

    Steve Aoki Welcomes His First Child With Wife Sasha: ‘We’re So in Love With Him Already’

    Congratulations are in order for Steve Aoki, who has welcomed his first child...

    न धार दिखी, न रफ्तार…जसप्रीत बुमराह ने फेंका अपने करियर की सबसे खर्चीला स्पेल

    मैनचेस्टर में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय तेज गेंदबाज...

    Former Obama Speechwriter Jon Lovett on How Trump Is Funny Like a “Clown With a Gun”

    Donald Trump may not like being a punchline and seemingly never laughs, but...