मायानगरी मुंबई में सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. सुबह-सुबह दफ्तर जाते वक्त तेज बारिश से ट्रैफिक और लोकल ट्रेनों की रफ्तार भी थोड़ी सुस्त है. मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
अंधेरी ईस्ट में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है. इसके चलते अंडरपास बंद कर दिया गया है. बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स इलाके में भी जमकर बरसात हो रही है. स्कईमेट के मुताबिक, मुंबई में अगले कुछ दिनों तक मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. बुधवार तक बारिश की तीव्रता बनी रहेगी, जिसके चलते मुंबई में कुछ इलाकों में लोकल ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं.
बता दें कि आईएमडी ने आज सुबह के वक्त मुंबई, ठाणे और पालघर जिलों में कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना जताई थी. वहीं, 27 जुलाई तक हाई टाइड (ऊँची समुद्री लहरें) की चेतावनी दी है. जुहू बीच, मरीन ड्राइव और अन्य समुद्री तटीय क्षेत्रों में जाने से मना किया गया है. हाई टाइड के समय समुद्र की लहरें 4.5 मीटर (लगभग 15 फीट) तक ऊंची हो सकती हैं. इससे निचले इलाकों में पानी भरने का खतरा बना हुआ है.
लगातार बारिश को देखते हुए मुंबई पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. मुंबई और आसपास के ज़िलों में भारी बारिश के कारण नागरिकों को सलाह दी गई है कि जब तक बहुत ज़रूरी न हो, घर के अंदर ही रहें, तटीय इलाकों से बचें और सावधानी से गाड़ी चलाएं. इसके साथ ही आपात स्थिति में 100/112/103 पर डायल करने की सलाह दी है.
—- समाप्त —-