More
    HomeHomeदिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने लॉन्च किए आयुष्मान आरोग्य मंदिर, AAP...

    दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने लॉन्च किए आयुष्मान आरोग्य मंदिर, AAP के मोहल्ला क्लिनिक से कितने अलग?

    Published on

    spot_img


    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने डिजिटल स्वास्थ्य परिवर्तन के लिए HIMS की शुरुआत की है. हॉस्पिटल इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम से दिल्ली की सभी सरकारी सेवाएं पेपरलेस होंगी.
    हॉस्पिटल इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) के तहत दिल्ली सरकार ने 34 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 8 जन औषधि केंद्र शुरू किए हैं.

    इस सिस्टम में OPD/IPD रजिस्ट्रेशन, लैब और रेडियोलॉजी इंटीग्रेशन, इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड्स, ऑपरेशन थिएटर मैनेजमेंट, इन्वेंटरी कंट्रोल और अस्पताल डैशबोर्ड जैसे 20 डिजिटल मॉड्यूल शामिल होंगे. इसके लिए अब तक सभी अस्पतालों में OPD और IPD मॉड्यूल का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है. दिल्ली सरकार ने जो आरोग्य मंदिर शुरू किए हैं, वो मोहल्ला क्लिनिक से कितने अलग हैं, ये समझते हैं.

    आरोग्य मंदिर और मोहल्ला क्लिनिक में क्या फर्क?

    साफ चमचमाते कमरे, रंग बिरंगी दीवारें, दवाइयों और मरीजों के बैठने के लिए बेहतर सुविधा. हम ये प्राइवेट अस्पताल की बात नहीं कर रहे बल्कि दिल्ली में खुले 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर की बात कर रहे हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आयुष्‍मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य केंद्र का उद्घाटन किया. इसके साथ अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में इसी तरह के 67 आरोग्य मंदिर खुल गए हैं. 

    बता दें कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की सत्ता में आई थी तब मोहल्ला क्लिनिक खोले गए थे. अब उनकी जगह आयुष्मान आरोग्य मंदिर ने ले ली है. आम आदमी पार्टी के मोहल्ला क्लिनिक और बीजेपी के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आखिर क्या फर्क है. दरअसल मोहल्ला क्लिनिक सिर्फ दिल्ली और पंजाब में ही हैं जबकि आयुष्मान योजना पूरे देश में लागू है.

    आयुष्मान आरोग्य मंदिर में क्या-क्या सुविधाएं?

    -गर्भवती महिलाओं के लिए डिलीवरी से लेकर बाद तक देखभाल की सुविधा

    -105 दवाओं और 14 तरह की जांच की सुविधा

    -पांच तरह के कैंसर की स्क्रीनिंग

    -बच्चों के लिए 12 तरह के टीकाकरण की सुविधा

    -आउटसोर्स के जरिए 79 तरह की जांच की सुविधा

    -8 तरह के ब्लड टेस्ट की सुविधा

    -डायबिटीज और हाइपरटेंशन के टेस्ट की सुविधा 

    -पूरी तरह से निशुल्क दवाएं

    -हफ्ते में 2 दिन योग की कक्षाएं

    मोहल्ला क्लिनिक पर मिल रहीं कौन सी सुविधाएं?

    -मोहल्ला क्लिनिक में सर्दी, बुखार, खांसी और फ्लू का इलाज होता है. 

    -मरीजों को मुफ्त मेडिकल कंसल्टेशन और जरूरी दवाएं मिलती हैं.

    -बल्ड, शुगर और हीमोग्लोबिन जैसे बेसिक टेस्ट होते हैं.

    -प्रेग्नेंट महिलाओं की शुरुआती जांच और देखभाल की सुविधा मिलती है.

    -बच्चों और बड़ों के लिए जरूरी टीकाकरण की सुविधा मिलती है.

    -प्रेग्नेंट महिलाओं की डिलीवरी की सुविधा नहीं मिलती.

    -मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं के लिए कंसल्टेशन और जरूरी दवाएं उपलब्ध हैं.

    आरोग्य मंदिर में ये सुविधाएं भी

    इसके अलावा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में और भी सुविधाएं हैं. गर्भवती महिला और शिशु की देखभाल के लिए हेल्थ सर्विस, परिवार नियोजन और प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं, डायबिटीज, हाई बीपी, कैंसर जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग और मैनेजमेंट टीबी, कुष्ठ रोग जैसी संक्रामक बीमारियों के लिए भी सुविधा, 14 तरह के लैब टेस्ट आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ही हो जाएंगे. LFT, KFT, Lipid जैसे 79 टेस्ट बाहर से मुफ्त कराने की सुविधा. साथ ही हफ्ते में दो बार सोमवार और गुरुवार को योग क्लास और बच्चों के वैक्सीनेशन की भी सुविधा.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Trump admin overhauls Green Card interview process with stricter scrutiny

    The Trump administration is overhauling the interview process for Green Card holders, introducing...

    People Always Mix Up These Celebrities — Can You Keep Them Straight?

    Lookalike Celebrity Quiz | BuzzFeed ...

    ‘Grey’s Anatomy’ Season 22 Trailer Revealed

    Grey’s Anatomy returns in just over one week, and now ABC has officially revealed...

    More like this

    Trump admin overhauls Green Card interview process with stricter scrutiny

    The Trump administration is overhauling the interview process for Green Card holders, introducing...

    People Always Mix Up These Celebrities — Can You Keep Them Straight?

    Lookalike Celebrity Quiz | BuzzFeed ...