More
    HomeHomeजसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर उठे सवाल... मैनचेस्टर टेस्ट में गेंदबाजी में...

    जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर उठे सवाल… मैनचेस्टर टेस्ट में गेंदबाजी में नहीं दिखी है धार, स्पीड भी कमी

    Published on

    spot_img


    इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह पर सबकी निगाहें हैं. हालांकि बुमराह अब तक फीके नजर आए हैं. बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी मे जो 23 ओवर डाले, उसमें कोई विकेट नहीं ले पाए और 79 रन भी खर्च किए. बुमराह को विकेट 24वें ओवर में जाकर मिला, जब उन्होंने जेमी स्मिथ को आउट किया.

    जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दौरान काफी थके-थके दिखे है. बुमराह की लेथ-लाइन भी सही नहीं रही है. उन्होंने कुछ गेंदें लेग साइड में डालीं, तो कुछ गेंदों को जरूरत से ज्यादा शॉर्ट रखा. बुमराह आमतौर पर 138-142 KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने एक भी गेंद 140 से ऊपर की स्पीड से नहीं फेंकी है. ऐसे में बुमराह की फिटनेस पर सवाल उठना लाजिमी है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी कहा कि बुमराह में वो धार नहीं दिखी, जो लॉर्ड्स टेस्ट में दिखी थी.

    जब इंग्लैंड की पहली पारी में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने दूसरी नई गेंद ली, तो जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ एक ओवर डाला और फिर मैदान से बाहर चले गए. हालांकि थोड़ी देर बाद वो मैदान पर जरूट लौटे, लेकिन इस वाकये ने ये स्पष्ट संकेत दिया कि मुकाबले में उनका शरीर पूरी तरह साथ नहीं दे रहा.

    बुमराह क्या पूरी तरह फिट नहीं?
    जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह को बैक इंजरी हो गई थी. पीठ की चोट से उबरने के बाद बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में तो खेले, लेकिन वह एक छोटा फॉर्मेट था और गेंदबाज अधिकतम 4 ओवर फेंक सकता था. टेस्ट क्रिकेट में लंबे स्पेल्स के लिए शायद बुमराह की बॉडी तैयार नहीं थी. इसी चलते उन्होंने फैसला लिया कि वो मौजूदा टेस्ट सीरीज में सिर्फ 3 मुकाबले खेलेंगे. हेड कोच गौतम गंभीर ने भी इस बात को कन्फर्म किया था.

    जसप्रीत बुमराह के मैनचेस्टर टेस्ट मैच में खेलने की संभावना नहीं थी, लेकिन आकाश दीप और अर्शदीप सिंह की इंजरी के चलते उन्हें इस मुकाबले में उतारने का फैसला लिया गया. अब बुमराह के ओवल टेस्ट मैच से बाहर रहने की पूरी संभावना है क्योंकि वो इस सीरीज में तीन मुकाबले खेल चुके हैं. ओवल टेस्ट मैच 31 जुलाई से शुरू हो रहा है.

    जसप्रीत बुमराह ने लीड्स और लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शानदार बॉलिंग करते हुए 5 विकेट हॉल लिए थे. वो मौजूदा सीरीज में 12 विकेट झटक चुके हैं. ऐसे में बुमराह पर मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भी बड़ी जिम्मेदारी थी, जिसपर वो खरे नहीं उतर पाए हैं. फास्ट बॉलर्स के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट काफी जरूरी है. इस मुकाबले में ये नजर आया है कि बुमराह को शायद आराम और और रिकवरी की जरूरत थी.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Rule Change: क्रेडिट कार्ड… UPI और LPG समेत 1 अगस्‍त से बदल रहे ये 6 बड़े नियम, बढ़ सकता है मंथली खर्च

    हर महीने की तरह अगस्‍त 2025 में भी कई फाइनेंशियल नियमों में बदलाव...

    Keerthy Suresh makes a case for conscious elegance in Rs 57.3K handcrafted look 57 : Bollywood News – Bollywood Hungama

    As Keerthy Suresh promotes her film Uppu Kappu Rambu, now streaming on Amazon...

    Top 5 century makers in home Tests

    Top century makers in home Tests Source link

    More like this

    Rule Change: क्रेडिट कार्ड… UPI और LPG समेत 1 अगस्‍त से बदल रहे ये 6 बड़े नियम, बढ़ सकता है मंथली खर्च

    हर महीने की तरह अगस्‍त 2025 में भी कई फाइनेंशियल नियमों में बदलाव...

    Keerthy Suresh makes a case for conscious elegance in Rs 57.3K handcrafted look 57 : Bollywood News – Bollywood Hungama

    As Keerthy Suresh promotes her film Uppu Kappu Rambu, now streaming on Amazon...