यूपी के वाराणसी में एक बुजुर्ग डॉक्टर को ‘गे एप’ के जरिए युवा लड़के से दोस्ती करना भारी पड़ गया. दरअसल, जैसे ही बुजुर्ग होटल के कमरे में पहुंचा और अपने कपड़े उतारने लगा लड़का उसपर टूट पड़ा. उसने ना सिर्फ बुजुर्ग को मारा-पीटा बल्कि उसकी नग्न अवस्था में फोटो भी खींच ली. फिर इसी फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उससे 8 लाख रुपये ऐंठ लिए. फिलहाल, डॉक्टर की शिकायत पर सिगरा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग डॉक्टर नवीन नंद ने ‘गे एप’ के जरिए अपने होटल के कमरे में एक लड़के को बुलाया था. बुजुर्ग ने पहले तो उसके साथ जमकर बीयर पी, फिर अपने कपड़े उतारने लगा. इसपर लड़के ने उसकी नग्नावस्था में फोटो खींच ली. फिर मारने-पीटने के बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा. मुंह खोलने पर जान से भी मारने की धमकी भी दी. इतना ही नहीं अलग-अलग बार में नवीन से 8 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए.
57 वर्षीय नवीन नंद के मुताबिक, कुछ दिनों पहले गे एप पर ‘लुकिंग 4 मैच्योर’ नामक प्रोफाइल से बात शुरू हुई. बातचीत में मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ. लड़के ने अपना नाम विकास बताया. 20 जुलाई को जब एक होटल ठहरा हुआ था तो वह मिलने आया. हम दोनों ने बीयर पी. इस बीच मैंने स्वेच्छा से अपने कपड़े उतार दिए, तभी विकास ने फोटोज ले लिए. फिर थप्पड़ मारते हुए ग्लास तोड़ दिया और कांच से गला रेतने की धमकी देने लगा.
पीड़ित ने कहा कि विकास ने मुझे धमकी दी कि यदि मैंने उसे पैसे नहीं दिए तो वह मेरी नग्न तस्वीरें परिवारजनों और मित्रों को भेज देगा. उसने खुद को एक राजनीतिक व्यक्ति बताया और कहा कि उसके संबंध आपराधिक तत्वों से हैं, जो मुझे जान से मार सकते हैं. उसने मानसिक और शारीरिक रूप से मुझे प्रताड़ित किया.
यह भी पढ़ें: Gay App पर करते दोस्ती, फिर फ्लैट पर बुलाकर लूट लेते, 8 गिरफ्तार
डर के मारे नवीन ने आरोपी लड़के को एक के बाद कई ट्रांजेक्शन किए, जिसमें कुल 8 लाख रुपये ट्रांसफर किये गए. पीड़ित का कहना है कि लेकिन यूपीआई आईडी पर उसका नाम विकास की जगह आरव पांडे और रोशन पाठक दिखा रहा था. इस शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Gay App से दोस्ती, फिर समलैंगिक संबंध…पैसों को लेकर हुआ विवाद तो हेड कांस्टेबल ने कर दी हत्या
एसीपी चेतगंज, डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि थाना सिगरा क्षेत्र में एक व्यक्ति के द्वारा ‘ग्राइंडर एप’ के जरिए एक कथित एजेंट को होटल में बुलाया गया था. लेकिन एजेंट ने उक्त व्यक्ति की गलत फोटो खींची और उसे धमकी दी. मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. शिकायकर्ता का यह भी आरोप है कि उसको ब्लैकमेल करके ₹800000 वसूले गए. फिलहाल, आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 308 और मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
—- समाप्त —-