More
    HomeHome'बंडारू दत्तात्रेय को उपराष्ट्रपति बनाएं, आपके गुनाह माफ हो जाएंगे', केंद्र से...

    ‘बंडारू दत्तात्रेय को उपराष्ट्रपति बनाएं, आपके गुनाह माफ हो जाएंगे’, केंद्र से बोले तेलंगाना CM

    Published on

    spot_img


    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे ने भारतीय राजनीति में हलचल मचा दी है. इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी और उपराष्ट्रपति पद के लिए तेलंगाना से बंडारू दत्तात्रेय का नाम प्रस्तावित किया. रेड्डी ने धनखड़ के इस्तीफे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ये पद अब तेलंगाना को मिलना चाहिए.

    रेवंत रेड्डी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘मुझे नहीं पता कि धनखड़ जी ने इस्तीफा क्यों दिया, ये दुर्भाग्यपूर्ण है. भारत का उपराष्ट्रपति तेलंगाना से होना चाहिए. पिछली बार चर्चा थी कि वेंकैया नायडू को राष्ट्रपति बनाया जाएगा, लेकिन उनके साथ अन्याय हुआ और उन्हें दिल्ली से वापस भेज दिया गया. एक तेलुगु भाषी व्यक्ति को उनके घर वापस भेजा गया. उस अन्याय को सुधारने के लिए बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा का गवर्नर बनाया गया.’

    ‘दक्षिण भारत के OBC नेताओं का घटाया कद’

    रेड्डी ने आगे कहा कि जब दत्तात्रेय केंद्रीय मंत्री थे, तब उनकी जिम्मेदारी जी. किशन रेड्डी को सौंप दी गई. साथ ही तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में बंडी संजय को हटाकर रामचंद्र राव को ये जिम्मेदारी दी गई. उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए ने दक्षिण भारत, खासकर तेलंगाना के OBC नेताओं का कद घटाया है. रेड्डी ने कहा, ‘BJP को अपने 100 खून की माफी के लिए बंडारू दत्तात्रेय को उपराष्ट्रपति बनाना अच्छा होगा. इसीलिए अगर दत्तात्रेय को उपराष्ट्रपति बनाते हैं तो आपने थोड़े बहुत गुनाह कम हो सकते हैं’

    21 जुलाई को धनखड़ ने दिया इस्तीफा

    दरअसल, जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस कदम ने राजनीतिक गलियारों में कई सवाल खड़े किए हैं. कुछ विपक्षी नेताओं का मानना है कि इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारणों के अलावा अन्य गहरे कारण हो सकते हैं.

    धनखड़ ने अपने इस्तीफे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे पत्र में कहा, ‘स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और मेडिकल सलाह का पालन करने के लिए, मैं भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं.’

    कौन हैं बंडारू दत्तात्रेय

    बंडारू दत्तात्रेय एक वरिष्ठ बीजेपी नेता हैं, जिन्होंने केंद्र और तेलंगाना की राजनीति में लंबा योगदान दिया है. वे कई बार सांसद रह चुके हैं और केंद्रीय मंत्रिमंडल में विभिन्न जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. वर्तमान में हरियाणा के गवर्नर के पद पर पदस्थ हैं.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Opponents target me to attack Devendra, but I walk my path: Amruta Fadnavis

    At the India Today Conclave Mumbai, Amruta Fadnavis acknowledged that she is frequently...

    ‘Star Trek’ legend William Shatner, 94, rushed to hospital over medical emergency

    William Shatner was rushed to the hospital over a medical emergency Wednesday. The actor...

    Indie Film Can’t Afford the Risk of Not Taking Risks: Locarno Pro StepIn Report

    The independent film industry can’t afford the risk of not taking risks. That...

    More like this

    Opponents target me to attack Devendra, but I walk my path: Amruta Fadnavis

    At the India Today Conclave Mumbai, Amruta Fadnavis acknowledged that she is frequently...

    ‘Star Trek’ legend William Shatner, 94, rushed to hospital over medical emergency

    William Shatner was rushed to the hospital over a medical emergency Wednesday. The actor...