More
    HomeHome'या तो टीम के लिए सब कुछ झोंको, या फिर पूरी तरह...

    ‘या तो टीम के लिए सब कुछ झोंको, या फिर पूरी तरह आराम करो’, जसप्रीत बुमराह को इरफान पठान ने सुनाई खरी-खरी

    Published on

    spot_img


    पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने चौथे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सीधा संदेश दिया है. उन्होंने कहा है-  ‘या तो टीम के लिए सब कुछ झोंको, या फिर पूरी तरह आराम करो. यह चुनिंदा मैच खेलने वाली ‘वर्कलोड मैनेजमेंट’ की रणनीति अब समझ से बाहर है.’

    भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से पीछे है. ऐसे में मैनचेस्टर में बुधवार से शुरू होने वाला चौथा टेस्ट मैच ‘करो या मरो’ की स्थिति बन गई है. इरफान का यह बयान टीम और बुमराह दोनों के लिए बड़ा संकेत माना जा रहा है.

    इरफान ने बुमराह की गेंदबाजी की जमकर तारीफ करते हुए कहा, ‘बुमराह शानदार हैं, लेकिन टीम पहले है. मैं बुमराह की स्किल्स को बहुत पसंद करता हूं, वह शानदार गेंदबाज हैं… लेकिन जब आप भारत के लिए खेलते हैं, तो आपको अपना सब कुछ देना होता है.’

    ‘आधे-अधूरे योगदान का कोई मतलब नहीं है’

    उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘जब आप 5 ओवरों की गेंदबाजी की बात करते हैं और रूट बल्लेबाजी करने आता है, तो आप छठा ओवर नहीं डालते… तो ये नहीं चलेगा. या तो आप सब कुछ दीजिए, या फिर आराम कीजिए. आधे-अधूरे योगदान का कोई मतलब नहीं है.’

    इरफान ने यह भी कहा कि जब कोई खिलाड़ी देश या टीम के लिए खेलता है, तो टीम की जरूरत पहले होनी चाहिए. उनका मानना है कि टीम के लिए खेलना एक जिम्मेदारी है. टीम हमेशा पहले आती है. जब टीम को आपकी जरूरत हो, तब आपको अतिरिक्त प्रयास करना ही होगा.’

    .. ताकि उनके शरीर पर ज्यादा बोझ न पड़े?

    पिछले कुछ दिनों में बुमराह के चयन को लेकर बहस तेज हो गई है. इस दौरे के लिए पहले से तय था कि बुमराह 5 में से सिर्फ 3 टेस्ट खेलेंगे, ताकि उनके शरीर पर ज्यादा बोझ न पड़े. लेकिन अब जब भारत सीरीज में पिछड़ रहा है, तो बुमराह को फिर से खेलने की मांग जोर पकड़ रही है.

    इरफान ने यह भी साफ किया कि वह बुमराह की मेहनत या प्रतिबद्धता पर सवाल नहीं उठा रहे हैं. पठान ने कहा, ‘बुमराह ने मेहनत की है, ओवर डाले हैं. लेकिन जब टीम को और ज्यादा चाहिए, तो वह भी देना होता है. अगर बुमराह लगातार भारत के लिए मैच जीतते रहे, तो वह लंबे समय तक टॉप पर बने रहेंगे.’

    ‘बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को देखिए.’

    इरफान ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर का उदाहरण देते हुए कहा, ‘देखिए, स्टोक्स ने कैसे टीम के लिए एक्स्ट्रा एफर्ट दिखाया. जोफ्रा ने भी 4 साल बाद टेस्ट खेला और टीम के लिए सब कुछ दिया.’

    बुमराह ने अब तक इस सीरीज में दो टेस्ट खेले हैं- पहला हेडिंग्ले में और तीसरा लॉर्ड्स में. दोनों ही मैचों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की.हेडिंग्ले में उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे. लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने कुल 7 विकेट झटके- पहली पारी में 5 और दूसरी में 2.

    कुछ दिन पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने भी यह कहकर नाराजगी जताई थी कि बुमराह जैसे बड़े गेंदबाज को ऐसी महत्वपूर्ण सीरीज़ में हर मैच खेलना चाहिए.

    —- समाप्त —-





    Source link

    Latest articles

    More like this