More
    HomeHome'प्रधानमंत्री उन्हें मनाएं...', जानें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर किसने क्या...

    ‘प्रधानमंत्री उन्हें मनाएं…’, जानें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर किसने क्या कहा?

    Published on

    spot_img


    जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति के पद से अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने अपना तीन साल के कार्यकाल पूरा होने के कुछ दिनों पहले ये इस्तीफा दिया है. 

    उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे पर किसने क्या कहा?

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘मैं आज शाम 5 बजे तक उनके साथ था, उस समय कई अन्य सांसद भी मौजूद थे. बाद में शाम 7 बजकर 30 मिनट पर मेरी उनसे फोन पर बातचीत भी हुई थी. निस्संदेह, उपराष्ट्रपति धनखड़ को अपनी सेहत को प्राथमिकता देनी चाहिए. लेकिन उनका यह पूरी तरह से अप्रत्याशित इस्तीफा बताता है कि मामला सिर्फ स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है. हालांकि अभी अनुमान लगाने का समय नहीं है.

    उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति धनखड़ ने सरकार और विपक्ष दोनों को समान रूप से आड़े हाथों लिया था. उन्होंने कल दोपहर 1 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक बुलाई थी. साथ ही वे न्यायपालिका से जुड़े कुछ बड़े ऐलान भी करने वाले थे. हम उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं, लेकिन उनसे आग्रह करते हैं कि वे अपने फैसले पर दोबारा विचार करें. साथ ही हम प्रधानमंत्री से अपेक्षा करते हैं कि वे भी उपराष्ट्रपति धनखड़ को अपना मन बदलने के लिए मनाएं. यह देशहित में होगा. खासकर किसान समुदाय को इससे बड़ी राहत मिलेगी.

    कांग्रेस नेता कुंवर अली दानिश ने क्या कहा?

    कांग्रेस नेता कुंवर अली दानिश ने एक्स पर पोस्ट किया, ’75 साल पूरे होने से पहले ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अचानक इस्तीफा RSS संगठन की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर साफ इशारा है. सियासी गलियारों में ये चर्चा तेज़ है धनखड़ जी के इस्तीफे के बाद, क्या योगी आदित्यानाथ को ‘उपराष्ट्रपति’ बनाने की तैयारी चल रही है?’

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने क्या कहा?

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं क्योंकि मैं बेहद दुखी हूं. मेरा उनके साथ बहुत अच्छा रिश्ता रहा है. मैं उन्हें पिछले 30-40 वर्षों से जानता हूं. हम एक साथ कोर्ट में पेश भी हुए हैं और एक-दूसरे के खिलाफ भी खड़े हुए हैं. हमारे बीच एक खास तरह की आत्मीयता और समझ थी. मैंने हमेशा उनका सम्मान किया और उन्होंने भी मुझे सम्मान दिया. वो हमारे कुछ पारिवारिक कार्यक्रमों में भी शामिल हुए थे. इसीलिए मैं दुखी हूं और प्रार्थना करता हूं कि वो स्वस्थ रहें और लंबा जीवन जिएं. हमारे राजनीतिक विचारों या मुद्दों पर मतभेद जरूर रहे होंगे, लेकिन व्यक्तिगत स्तर पर हमारे बीच बहुत मजबूत रिश्ता था’. 

    पूर्व राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने क्या कहा?

    पूर्व राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ जी ने अपने पद से स्वास्थ्य कारणों से त्यागपत्र दिया. उन्होंने राज्यसभा के उपसभापति के रूप में सदन और लोकतंत्र की मान मर्यादाओं का सदैव संरक्षण अत्यंत कुशलतापूर्वक किया. संसदीय इतिहास में उनकी सेवाओं को सदैव स्मरण किया जाएगा. मेरी ओर से उनका हृदय से अभिनंदन’.

    कांग्रेस नेता जेबी माथेर ने क्या कहा?

    कांग्रेस नेता जेबी माथेर ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘यह वाकई बहुत चौंकाने वाली खबर है. आज सुबह तक उन्होंने राज्यसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता की थी. यह पूरी तरह से अप्रत्याशित घटनाक्रम है. हमारे बीच राजनीतिक मतभेद रहे हैं क्योंकि हम अलग-अलग दृष्टिकोण से मुद्दों को देखते हैं. लेकिन मैं यह ज़रूर कहना चाहूंगी कि एक जूनियर सांसद के रूप में उन्होंने मुझे राज्यसभा में कई बार बोलने के लिए प्रोत्साहित किया है. इसलिए मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं और प्रार्थना करती हूं कि वह जल्द स्वस्थ हों. फिलहाल मुझे लगता है कि हम सभी को यही कहना चाहिए’.

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता किरण कुमार चमाला ने क्या कहा?

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता किरण कुमार चमाला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, आज सुबह भी वो राज्यसभा में मौजूद थे और उन्होंने सदन में कुछ अच्छे शब्द बोले. उन्होंने यह अपील की कि सभी राजनीतिक दल अपने मतभेद भुलाकर देश के विकास के लिए मिलकर काम करें. उनका कहना था कि राजनीतिक दलों के बीच रचनात्मक संवाद होना चाहिए ताकि राष्ट्र का निर्माण सही दिशा में हो सके. इसलिए उनके इस्तीफे की खबर मेरे लिए चौंकाने वाली थी’.

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने क्या कहा?

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘वो पूरे दिन संसद भवन में मौजूद थे. आखिर ऐसा क्या हो गया एक घंटे में कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ा? हम दुआ करते हैं कि खुदा उन्हें लंबी और स्वस्थ ज़िंदगी दे. लेकिन मैं अब तक समझ नहीं पा रहा हूं कि उनके इस्तीफे की असली वजह क्या है’.

    —- समाप्त —-





    Source link

    Latest articles

    Social media alert helps UP police save woman within 19 minutes of suicide attempt

    A prompt alert from Instagram owner Meta helped Uttar Pradesh Police save the...

    ‘KPop Demon Hunters’ Hit “Golden” Tops Hot 100

    KPop Demon Hunters‘ breakout hit “Golden” has topped the Billboard Hot 100...

    Who is Terry Cole, Trump’s main man for DC police takeover who worked in Kabul, Colombia? – Times of India

    Terry Cole will lead Donald Trump's federal takeover of the Washington DC...

    Cardi B Is Offering ‘Just a Lil Taste of the Drama’ With ‘Imaginary Players’ Single Coming Soon

    Bardi Gang, rejoice, because Cardi B just revealed that her next single is...

    More like this

    Social media alert helps UP police save woman within 19 minutes of suicide attempt

    A prompt alert from Instagram owner Meta helped Uttar Pradesh Police save the...

    ‘KPop Demon Hunters’ Hit “Golden” Tops Hot 100

    KPop Demon Hunters‘ breakout hit “Golden” has topped the Billboard Hot 100...

    Who is Terry Cole, Trump’s main man for DC police takeover who worked in Kabul, Colombia? – Times of India

    Terry Cole will lead Donald Trump's federal takeover of the Washington DC...