बांग्लादेश की राजधानी ढाका का उत्तरा इलाका. सोमवार का दिन और दोपहर करीब 1:30 बजे का वक्त. क्लासेस चल रही थीं. बच्चे क्लास में थे और उनके अभिभावक गेट पर उनका इंतजार कर रहे थे. तभी लोगों को एक धमाके की आवाज सुनाई देती है और अफरा-तफरी मच जाती है. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं. देखते ही देखते कुछ ही मिनट में पूरा मंजर बदल गया.
बांग्लादेश एयरफोर्स का एफ-7 ट्रेनर विमान सोमवार को अचानक उत्तरा इलाके में स्थित एक कॉलेज की बिल्डिंग पर गिर गया. हादसे के वक्त कॉलेज चल रहा था और बड़ी संख्या में बच्चे और टीचर कॉलेज के भीतर मौजूद थे और कई अभिभावक गेट पर अपने बच्चों का इंतजार कर रहे थे.
नारियल के पेड़ों से टकराया विमान
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विमान बहुत नीचे उड़ रहा था और अचानक वह संतुलन खोते हुए नीचे आने लगा. पहले तो वह कुछ नारियल के पेड़ों से टकराया, फिर एक कॉलेज की बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गया. टक्कर के साथ ही जोरदार धमाका हुआ और विमान धू-धू कर जलने लगा.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश एयरफोर्स का F-7 ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, कॉलेज कैंपस में स्कूल बिल्डिंग पर गिरा… एक की मौत, कई जख्मी
स्थानीय समयानुसार विमान ने 1:06 बजे उड़ान भरी थी और 1:30 पर क्रैश हो गया. हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के लोग घबराकर बाहर भागने लगे.
कई लोगों के मरने की आशंका
रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल जारी है, लेकिन आग की लपटों के कारण राहतकर्मियों को अंदर घुसने में कठिनाई हो रही है. दमकल की टीमें आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान का पायलट सुरक्षित बाहर निकल पाया या नहीं.
अब तक एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है, क्योंकि हादसे के समय कॉलेज में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
—- समाप्त —-