More
    HomeHomeजगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद कौन बनेगा अगला उपराष्ट्रपति? ये है...

    जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद कौन बनेगा अगला उपराष्ट्रपति? ये है चुनाव की पूरी प्रक्रिया

    Published on

    spot_img


    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार देर शाम स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. धनखड़ का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब संसद का मानसून सत्र शुरू ही हुआ है. ऐसे में अब ये जानना जरूरी है कि आखिर उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है.

    भारत में उपराष्ट्रपति ही राज्यसभा के सभापति भी होते हैं. अगर किसी वजह से राष्ट्रपति का पद खाली होता है, तो ऐसे में उपराष्ट्रपति ही इसकी जिम्मेदारी भी संभालते हैं. 

    ऐसे होता है उपराष्ट्रपति का चुनाव

    उपराष्ट्रपति के चुनाव में सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा के सांसद हिस्सा लेते हैं. इस चुनाव में मनोनीत सदस्य भी हिस्सा लेते हैं. जबकि, राष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा सांसद और सभी राज्यों की विधानसभा के विधायक वोटिंग करते हैं. 

    उपराष्ट्रपति बनने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यताएं

    उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है. उसकी उम्र 35 साल से ज्यादा होनी चाहिए और वो राज्यसभा का सदस्य चुने जाने की सारी योग्यताओं को पूरा करता हो. उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को 15 हजार रुपये भी जमा कराने होते हैं. ये जमानत राशि की तरह होते हैं. चुनाव हार जाने पर या 1/6 वोट नहीं मिलने पर ये राशि जमा हो जाती है. 

    उपराष्ट्रपति चुनाव में कैसे होती है वोटिंग?

    – उपराष्ट्रपति चुनाव दोनों सदनों के सांसद हिस्सा लेते हैं. इनमें राज्यसभा के 245 और लोकसभा के 543 सांसद हिस्सा लेते हैं. राज्यसभा सदस्यों में 12 मनोनित सांसद भी इसमें शामिल होते हैं.

    – उपराष्ट्रपति का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधि पद्धति यानी प्रपोर्शनल रिप्रेजेंटेशन सिस्टम से होता है. इसमें वोटिंग खास तरह से होती है, जिसे सिंगल ट्रांसफरेबल वोट सिस्टम कहते हैं. 

    – वोटिंग के दौरान वोटर को एक ही वोट देना होता है, लेकिन उसे अपनी पसंद के आधार पर प्राथमिकता तय करनी होती है. बैलेट पेपर पर वोटर को पहली पसंद को 1, दूसरी को 2 और इसी तरह से प्राथमिकता तय करनी होती है.

    – इसे ऐसे समझिए कि अगर A, B और C उपराष्ट्रपति चुनाव में खड़े हैं, तो वोटर को हर किसी के नाम के आगे अपनी पहली पसंद बतानी होगी. मसलन, वोटर को A के आगे 1, B के आगे 2 और C के आगे 3 लिखना होगा. 

    यह भी पढ़ें: ‘अब स्वास्थ्य सर्वोपरि, विश्वास और स्नेह जीवनभर याद रहेगा…’, VP जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति मुर्मू को सौंपा इस्तीफा, लिखा भावुक पत्र

    वोटों की गिनती कैसे होती है?

    – उपराष्ट्रपति चुनाव का एक कोटा तय होता है. जितने सदस्य वोट डालते हैं, उसकी संख्या को दो से भाग देते हैं और फिर उसमें 1 जोड़ देते हैं. मान लीजिए कि चुनाव में 787 सदस्यों ने वोट डाले, तो इसे 2 से भाग देने पर 393.50 आता है. इसमें 0.50 को गिना नहीं जाता, इसलिए ये संख्या 393 हुई. अब इसमें 1 जोड़ने पर 394 होता है. चुनाव जीतने के लिए 394 वोट मिलना जरूरी है.

    – वोटिंग खत्म होने के बाद पहले राउंड की गिनती होती है. इसमें सबसे पहले ये देखा जाता है कि सभी उम्मीदवारों को पहली प्राथमिकता वाले कितने वोट मिले हैं. अगर पहली गिनती में ही किसी उम्मीदवार को जरूरी कोटे के बराबर या उससे ज्यादा वोट मिलते हैं तो उसे विजेता घोषित कर दिया जाता है.

    – अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो फिर से गिनती होती है. इस बार उस उम्मीदवार को बाहर कर दिया जाता है, जिसे सबसे कम वोट मिले होते हैं. लेकिन उसे पहली प्राथमिकता देने वाले वोटों में देखा जाता है कि दूसरी प्राथमिकता किसे दी गई है. फिर उसकी प्राथमिकता वाले ये वोट दूसरे उम्मीदवार में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं.

    – इन सारे वोटों के मिल जाने से अगर किसी उम्मीदवार के जरूरी कोटे या उससे ज्यादा वोट हो जाते हैं, तो उसे विजेता घोषित कर दिया जाता है. लेकिन दूसरे राउंड में भी अगर कोई विजेता नहीं बन पाता, तो फिर से वही प्रक्रिया दोहराई जाती है. ये प्रक्रिया तब तक होती है, जब तक कोई एक उम्मीदवार न जीत जाए.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Indie Film Can’t Afford the Risk of Not Taking Risks: Locarno Pro StepIn Report

    The independent film industry can’t afford the risk of not taking risks. That...

    CBDT extends deadline for filing income tax audit reports to October 31

    The Central Board of Direct Taxes (CBDT) has extended the deadline for filing...

    PM Modi in Banswara: Nuclear power plant among Rs 1.22 lakh cr worth of projects unveiled; green energy in focus | India News –...

    NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi on Thursday laid the foundation...

    More like this

    Indie Film Can’t Afford the Risk of Not Taking Risks: Locarno Pro StepIn Report

    The independent film industry can’t afford the risk of not taking risks. That...

    CBDT extends deadline for filing income tax audit reports to October 31

    The Central Board of Direct Taxes (CBDT) has extended the deadline for filing...