कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मंत्री प्रभु चौहान के बेटे प्रतीक चौहान रेप के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. एक युवती ने बीदर महिला पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और बाद बार-बार रेप करने का आरोप लगाया. इसके बाद रेप, धमकी और मारपीट का मामला केस किया गया है.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी प्रतीक से 25 दिसंबर 2023 को सगाई हुई थी, लेकिन उसने शादी का झांसा देकर उसका लगातार शोषण किया. उसने कथित तौर पर बेंगलुरु, लातूर (महाराष्ट्र) और शिरडी के निजी होटलों सहित कई जगहों पर उसके साथ कई बार रेप किया.
पीड़िता ने क्या बताया?
पीड़िता ने दावा किया कि जब भी वह यौन क्रियाओं में सहयोग करने से इनकार करती, प्रतीक शादी नहीं करने की धमकी देता. महिला ने यह भी बताया कि वह उसे करीब तीन बार लातूर ले गया और हर बार उसके साथ ज़बरदस्ती की.
आखिरी बार दोनों के बीच 5 जुलाई 2025 को झगड़ा हुआ, जब महिला और उसका परिवार शादी की तारीख तय करने के लिए उसके घर गए थे. कथित तौर पर उन्हें यह कहकर भगा दिया गया कि हम आपकी बेटी से शादी नहीं करेंगे, जो चाहो करो.”
यह भी पढ़ें: RCB को बड़ा झटका, बेंगलुरु भगदड़ मामले में कर्नाटक सरकार ने क्रिमिनल केस चलाने की मंजूरी दी
पीड़िता की शिकायत के आधार पर प्रतीक चौहान के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (एन) (बार-बार बलात्कार), 366 (शादी के लिए अपहरण), 324 (चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
—- समाप्त —-