More
    HomeHomeIND vs ENG: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन... ये स्टार खिलाड़ी भी...

    IND vs ENG: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन… ये स्टार खिलाड़ी भी चोटिल, मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना मुश्किल

    Published on

    spot_img


    भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है, जिसमें शुभमन ब्रिगेड फिलहाल 1-2 से पीछे है. अब इस टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई (बुधवार) से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाना है. यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए ‘करो या मरो’ का हो चुका है. इस मैच में यदि भारतीय टीम हारती है, तो वो सीरीज भी गंवा देगी.

    पंत-अर्शदीप के अलावा ये खिलाड़ी भी चोटिल
    मैनचेस्ट टेस्ट से पहले भारतीय टीम अपने खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रहे हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हाथ में लगी कट के चलते मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले ही बाहर हो चुके हैं. जबकि उप-कप्तान ऋषभ पंत अपने बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में लगी चोट से रिकवर हो रहे हैं. अब चौथे टेस्ट मैच से सिर्फ तीन दिन पहले भारतीय टीम को एक और झटका लगा है.

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया में फेरबदल… अर्शदीप बाहर, इस हरियाणवी बॉलर की एंट्री

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं. लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में आकाश दीप का प्रदर्शन खास नहीं रहा था और वो सिर्फ एक विकेट ले पाए थे. हालांकि आकाश दीप ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था और 10 विकेट झटके थे. अब इंजरी के कारण आकाश दीप की फिटनेस सवालों के घेरे में है और उनका मैनचेस्टर टेस्ट में खेलना तय नहीं है.

    अर्शदीप की जगह कौन आया?
    इसी बीच अर्शदीप सिंह के चौथे टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में जोड़ा गया है. अंशुल घरेलू क्रिकेट में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन्होंने अब तक के करियर में शानदार प्रदर्शन किया है. हाल ही अंशुल ने भारत-ए की तरफ से इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दो चार दिवसीय मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने अपनी पेस और सटीकता से मेजबान टीम के बल्लेबाजों को परेशान किया था.

    तेज गेंदबाजों की इंजरी के बाद भारतीय टीम के लिए यह बेहद जरूरी हो जाता है कि जसप्रीत बुमराह अगले टेस्ट मैच में खेलें. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने खुलासा किया था कि बुमराह इस दौरे पर केवल तीन टेस्ट मैच खेलेंगे. मौजूदा सीरीज में दो मुकाबले तो बुमराह खेल चुके हैं, ऐसे में वो बाकी के दो में से सिर्फ एक मैच में उतरेंगे. यह देखना बाकी है कि क्या भारतीय टीम बुमराह के लिए अपनी योजनाओं में बदलाव करता है या नहीं. वैस आकाश दीप के इंजर्ड होने के चलते ऐसा लग रहा है कि बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में जरूर खेलेंगे.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Why You Should Eat Dinner Before 7 PM – Surprising Health Effects

    Why You Should Eat Dinner Before PM Surprising...

    Most catches as fielder in World Test Championship

    Most catches as fielder in World Test Championship Source link

    7 Tiny Study Habits That Make Huge Difference While Studying

    Tiny Study Habits That Make Huge Difference While Studying Source...

    More like this

    Why You Should Eat Dinner Before 7 PM – Surprising Health Effects

    Why You Should Eat Dinner Before PM Surprising...

    Most catches as fielder in World Test Championship

    Most catches as fielder in World Test Championship Source link