मैजिक की अंतरराष्ट्रीय दुनिया में भारत ने नया इतिहास रच दिया है. इटली में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ मैजिक (FISM Italy 2025) में भारत की जानी-मानी मेंटलिस्ट और मैजिशियन सुहानी शाह को ‘बेस्ट मैजिक क्रिएटर’ का अवॉर्ड मिला है. यह अवॉर्ड दुनियाभर के मैजिशियन के लिए सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है. सुहानी की इस उपलब्धि ने भारत को ग्लोबल मैजिशियन मंच पर एक नई पहचान दी है.
सुहानी ने कई बड़े मैजिशियन को दी टक्कर
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ मैजिक 2025 को ‘जादू का ओलंपिक’ भी कहा जाता है. सुहानी शाह को Fédération Internationale des Sociétés Magiques( FISM) में बेस्ट ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर का अवॉर्ड दिया गया है.
बता दें कि FISM के 2025 एडिशन ने ऑनलाइन क्रिएटर्स के लिए एक नई कैटेगिरी शुरू की, जिसमें उन कलाकारों को सम्मानित किया गया. जिन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैजिक का विस्तार किया. सुहानी शाह ने जैक रोड्स, जेसन लाडान्ये और मोहम्मद इमानी जैसे इंटरनेशनल लेवल के आर्टिस्ट को पछाड़ ये अवॉर्ड हासिल किया है.
सुहानी का आया रिएक्शन
इस बड़े अवॉर्ड को जीतने के बाद मैजिशियन सुहानी शाह का रिएक्शन भी सामने आया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘कर दिया दोस्तों, हम जीत गए! एक जादूगर को मिलने वाला सर्वोच्च सम्मान. शुक्रिया.’
जानिए कौन हैं सुहानी शाह?
बता दें कि सुहानी शाह का जन्म 29 जनवरी 1990 को राजस्थान के उदयपुर में हुआ था. सुहानी खुद को माइंड रीडर के अलावा एक कॉर्पोरेट ट्रेनर, लाइफ कोच बताती हैं. उन्होंने पांच किताबें भी लिखी हैं. सुहानी के पिता का नाम चंद्रकांत शाह है जो एक फिटनेस कंसंट्रेटर और ट्रेनर हैं, माता स्नेहलता शाह एक हाउसवाइफ हैं.
कब से मैजिक करने लगीं सुहानी?
प्यार से ‘जादू परी’ कही जानी वाले सुहानी शाह 25 साल से मैजिक शो कर रही हैं. उन्होंने अपना पहला मैजिक स्टेज शो साल 1997 को अहमदाबाद के ठाकोर भाई देसाई हॉल में किया था. उस वक्त उनकी उम्र महज 7 साल थी. ऑल इंडिया मैजिक एसोसिएशन ने सुहानी शाह को ‘जादू परी’ (Magic Fairy) की उपाधि दी है.
कहां तक पढ़ी लिखी हैं सुहानी?
आपको जानकर हैरानी होगी कि सुहानी शाह ने मोटिवेशनल स्पीकर और यूटूबर संदीप महेश्वरी के इंटरव्यू में बताया था कि वे कक्षा 1 तक स्कूल गईं हैं, उसके बाद स्कूल जाना छोड़ दिया था. उन्होंने कहा मैंने बचपन से अपने पैशन को फॉलो किया है.
—- समाप्त —-