More
    HomeHomeनहीं रहे अमिताभ बच्चन की 'डॉन' फिल्म के डायरेक्टर चंद्र बरोट, 86...

    नहीं रहे अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’ फिल्म के डायरेक्टर चंद्र बरोट, 86 साल की उम्र में निधन

    Published on

    spot_img


    बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक दुखद खबर सामने आई है. 1978 में अमिताभ बच्चन की आई फिल्म ‘डॉन’ के डायरेक्टर चंद्र बरोट का 86 की उम्र में निधन हो गया है. उनका निधन रविवार 20 जुलाई की सुबह हुआ है. वो काफी समय से बीमार थे और बढ़ती उम्र के कारण होने वाली परेशानियों से भी पीड़ित थे.

    नहीं रहे ‘डॉन’ के डायरेक्टर, क्या बोली इंडस्ट्री?

    चंद्र बरोट की मौत से हिंदी सिनेमा में दुख की लहर दौड़ पड़ी है. फिल्ममेकर फरहान अख्तर जिन्होंने उनकी फिल्म ‘डॉन’ को दोबारा साल 2006 में बनाया और अब उसे एक फ्रेंचाइजी के रूप में खड़ा किया, वो भी उनकी मौत से सदमे में हैं. फरहान ने इंस्टाग्राम पर चंद्र बरोट को याद करते हुए लिखा है, ‘ये सुनकर काफी दुख हुआ कि ओरिजिनल डॉन के डायरेक्टर अब हमारे बीच नहीं रहे. मेरी उनके परिवार के लिए दिल से संवेदनाएं.’

    कौन थे चंद्र बरोट?

    चंद्र बरोट ‘डॉन’ जैसी कल्ट-क्लासिक फिल्म देने के अलावा कई सारी बेहतरीन हिंदी फिल्मों में भी बतौर असिस्टेंट काम कर चुके थे. उन्होंने मनोज कुमार की फिल्म ‘पूरब और पश्चिम’ के अलावा ‘यादगार’, ‘रोटी कपड़ा मकान’ जैसी फिल्मों में भी असिस्ट किया था. चंद्र बरोट ने बंगाली फिल्मों में भी अपना हाथ आजमाया था. लेकिन डायरेक्टर का हमेशा अपने करियर के लिए कहना रहा है कि उन्हें पब्लिक सिर्फ और सिर्फ अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’ फिल्म के लिए याद रखेगी.

    जब शाहरुख संग बनी थी डॉन, क्या बोले थे चंद्र बरोट?

    साल 2006 में जब फरहान अख्तर, चंद्र बरोट की बनाई ‘डॉन’ को दोबारा बना रहे थे. तब डायरेक्टर ने भी इसपर रिएक्ट किया था. एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख की ‘डॉन’ रिलीज होने से पहले चंद्र बरोट ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि जब वो अमिताभ बच्चन संग डॉन बना रहे थे, तब उन्हें उतना मीडिया अटेंशन नहीं मिला था. लेकिन वक्त के साथ वो फिल्म कल्ट बनी. फरहान अख्तर के इसे दोबारा बनाने पर वो खुश थे. उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे उन्हें उनके काम की सराहना कई सालों बाद मिल रही हो.

    बता दें, 1978 में आई ‘डॉन’ अपने एक्शन और धांसू डायलॉग्स के लिए जानी जाती है. जिसमें अमिताभ बच्चन, जीनत अमान, प्रान जैसे शानदार सितारे शामिल थे. इसे जावेद अख्तर और सलीम खान की जोड़ी ने साथ में लिखा था. ये फिल्म आज से करीब 50 साल पहले रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट साबित हुई थी.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    From the Archives: Supermodel—and New Mom—Gisele Bündchen on Her Eco Interests

    Gisele Bündchen's private life has kept its mystery, and she's let her avatar,...

    iPhone 17 Pro colours leaked

    iPhone Pro colours leaked Source link

    Hand over RCB event stampede probe to CBI: BJP leader writes to Siddaramaiah

    BJP leader R Ashoka has urged Karnataka Chief Minister Siddaramaiah to hand over...

    More like this

    From the Archives: Supermodel—and New Mom—Gisele Bündchen on Her Eco Interests

    Gisele Bündchen's private life has kept its mystery, and she's let her avatar,...

    iPhone 17 Pro colours leaked

    iPhone Pro colours leaked Source link