राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में UPSC स्टूडेंट के खुदकुशी का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान जम्मू निवासी तरुण ठाकुर (25) के रूप में हुई है. अभ्यर्थी का शव पंखे से लटका हुआ मिला. मौके से सुसाइड नोट बरामद किया गया है. नोट में मृतक ने आत्महत्या की जिम्मेदारी खुद ली और किसी को दोषी नहीं ठहराया है.
एजेंसी के मुताबिक, एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, “कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें उसने लिखा है कि वह अपनी मौत के लिए अकेला जिम्मेदार है.”
पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम करीब 6.32 बजे राजिंदर नगर पुलिस स्टेशन में आत्महत्या की सूचना देने वाली एक पीसीआर कॉल आई. एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस टीम ने तरुण ठाकुर का शव एक चादर से पंखे से लटका हुआ पाया. तरुण जम्मू का रहने वाला था और यहा किराए के मकान में रह रहा था.
पिता की कोशिश से हुआ खुलासा
यह मामला तब सामने आया जब तरुण के पिता सुबह से उससे संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. फिर उन्होंने तरुण के मकान मालिक से संपर्क किया, जो एक साझा बालकनी वाले बगल के कमरे से दूसरी मंजिल पर पहुंचे और उन्होंने तरुण को बंद कमरे में लटका हुआ देखा. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: UP: टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में छात्रा की संदिग्ध मौत, दो लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि घर में सात सिंगल-रूम यूनिट हैं, जिनमें सभी यूपीएससी के उम्मीदवार रहते हैं. तरुण का मोबाइल फोन घटनास्थल पर मिला और गुरुग्राम में रहने वाले उसके भाई को सूचित कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि क्राइम टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है और कानूनी कार्यवाही चल रही है. आगे की जांच जारी है और आत्महत्या का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है,
—- समाप्त —-