More
    HomeHomeछत्तीसगढ़: सुकमा में झाड़-फूंक के चक्कर में 2 लोगों की मौत, नदी...

    छत्तीसगढ़: सुकमा में झाड़-फूंक के चक्कर में 2 लोगों की मौत, नदी में डूबे

    Published on

    spot_img


    छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा में अंधविश्वास ने दो लोगो की जान ले ली. युवती बहुत दिनों से बीमार थी और झाड़-फूंक करने के लिए सुकमा आई हुई थी. पूजा करने के बाद उफनते नदी में डुबकी मारने नदी में उतरी और तेज बहाव का शिकार हो गई. युवती को बैगा पुजारी बचाने के लिए और दोनों तेज बहाव में बहकर डूब गए.

    यह हादसा शनिवार हुआ. शबरी नदी में डुबकी लगाने के दौरान अचानक बैलेंस बिगड़ा और युवती तेज बहाव में बहने लगी. इस तरह से देखते ही देखते युवती और बचाने वाला शख्स दोनों नदी की तेज धार में डूब गए.

    डुबकी लगाते ही नदी में समाई

    गोताखोरों की टीम ने युवती का शव बरामद कर लिया और दूसरे व्यक्ति के शव की तलाश शुरू की. ये हादसा गोंगला जाने वाले रास्ते में सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी कैंप से आगे कुछ दूरी पर शबरी नदी में हुआ. युवती 17 साल की थी और कई दिनों से बीमार चल रही थी. दूसरे पड़ोसी राज्य में भी इलाज करवाने के बाद भी ठीक नहीं हो रही थी. इसके बाद, झाड़-फूंक करने के लिए वह सुकमा स्थित सुन्दर नगर में वडे गुनिया करने आई थी. 

    यह भी पढ़ें: 18 महीनें, 1,301 साइबर क्राइम केस और 107 करोड़ का नुकसान… छत्तीसगढ़ सरकार ने विधानसभा में दी चौंकाने वाली जानकारी

    मृतका के परिजन महेश लेकाम ने बताया कि वडे गुनिया से करीब पांच दिनों के झाड़ फूंक के बाद शनिवार को अंतिम पूजा करने वह शबरी नदी के किनारे गई थी. पूजा की प्रक्रिया पूरा करने के बाद युवती को नदी में डुबकी लगाने के लिए कहा गया. इस दौरान युवती का बैलेंस बिगड़ गया और तेज बहाव में चली गई और उसे बचाने की कोशिश करने वाला शख्स भी डूब गया.

    दोनों के डूबने की शिकायत तत्काल पुलिस को दी गई. उसके बाद मौके पर नगर सेना एवं गोताखोरों की टीम पहुंची और शव ढूंढने का काम शुरू किया गया. घटना के बाद मौके पर थाना प्रभारी और तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
     

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    More like this