हद से ज्यादा कमजोरी महसूस होना: हर समय बहुत थका हुआ और कमजोर महसूस करना किडनी की बीमारी का संकेत हो सकता है. जब किडन कमजोर होती हैं, तो वे एरिथ्रोपीटिन (रेड ब्लड सेल्स का प्रोडक्शन करने वाला हार्मोन) कम बनाती हैं. रेड ब्लड सेल्स की कमी का मतलब है शरीर में ऑक्सीजन की कमी, जिससे लगातार थकान बनी रहती है.