केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने रविवार को एक बार फिर पश्चिमी मीडिया के उस नैरेटिव की आलोचना की जिसमें अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे के लिए पायलटों को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की गई थी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें हवाई दुर्घटनाओं की जांच करने वाली केंद्रीय एजेंसी, एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) पर पूरा भरोसा है.
केंद्रीय मंत्री ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच कर रही AAIB द्वारा अपने प्रारंभिक रिपोर्ट में उजागर किए गए तथ्यों की सराहना की. उन्होंने कहा, ‘मुझे एएआईबी द्वारा किए जा रहे कार्य पर विश्वास है. पहले डेटा निकालने के लिए ब्लैक बॉक्स हमेशा विदेश भेजा जाता था. यह पहली बार है जब भारत में डेटा को डिकोड किया गया है. उन्होंने अद्भुत काम किया है. यह एक बड़ी सफलता है.’
यह भी पढ़ें: ‘पहली बार भारत में डिकोड हुआ विमान का ब्लैक बॉक्स’, अहमदाबाद हादसे पर मंत्री नायडू बोले- जांच पर भरोसा रखें
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में हो सकता है निहित स्वार्थ
वॉल स्ट्रीट जर्नल और रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट्स में ऐसे संकेत दिए थे, जैसे अहमदाबाद विमान दुर्घटना पायलटों की गलती के कारण हुई थी. इन दोनों विदेश मीडिया संस्थानों पर निशाना साधते हुए नायडू ने कहा, ‘एएआईबी ने सभी से, विशेष रूप से वेस्टर्न मीडिया समूहों से अपील की है, जिनका उन लेखों में निहित स्वार्थ हो सकता है जिन्हें वे प्रकाशित करने का प्रयास कर रहे हैं.’
राम मोहन नायडू ने अंतिम जांच रिपोर्ट सामने आने से पहले निराधार बातें फैलाने के खिलाफ चेतावनी दी. उन्होंने कहा, ‘अंतिम रिपोर्ट आने से पहले कोई भी टिप्पणी करना किसी के लिए भी अच्छा काम नहीं है. हम सतर्क हैं… घटना और जांच के संबंध में हमें अंतिम रिपोर्ट आने का इंतजार करना होगा.’
यह भी पढ़ें: उड़ान भरने के बाद विमान के इंजन में लगी आग… डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट को हवा में लेना पड़ा यू-टर्न, VIDEO
जांच रिपोर्ट जो भी कहती है वही अंतिम है: मंत्री नायडू
उन्होंने कहा कि अंतिम रिपोर्ट आने से पहले किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी और सावधानी बरतने की सलाह दी. मंत्री ने कहा, ‘रिपोर्ट पर ही अड़े रहें. रिपोर्ट जो भी कहती है, वही अंतिम है. प्रारंभिक रिपोर्ट आ चुकी है. उन्हें (जांचकर्ता) समय चाहिए. बहुत सारे आंकड़ों की पुष्टि करनी है. उन्हें समय देना जरूरी है.’
—- समाप्त —-