More
    HomeHomeअश्विन की कामयाबी देख हरभजन को हुई थी जलन? अफवाहों पर भज्जी...

    अश्विन की कामयाबी देख हरभजन को हुई थी जलन? अफवाहों पर भज्जी ने दिया ये जवाब

    Published on

    spot_img


    हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन का शुमार भारतीय क्रिकेट के दो बेहतरीन स्पिनर्स में होता है. दोनों ने अपने-अपने दौर में भारतीय टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया. अब रविचंद्रन अश्विन ने हरभजन सिंह का एक खास यूट्यूब इंटरव्यू लिया है, जहां दोनों ने खुलकर बात की. इस दौरान अश्विन ने हरभजन से एक पुराना और चर्चित सवाल पूछा.

    आर. अश्विन ने पूछा कि क्या हरभजन सिंह उनके प्रति कभी जलन महसूस करते थे? बता दें कि अश्विन ने साल 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था और कुछ ही समय में हरभजन की जगह भारत के मुख्य स्पिनर बन गए थे. इसके बाद हरभजन का करियर ढलान पर चला गया और वो फिर भारत के लिए काफी कम मैच खेल पाए. इस वजह से लंबे समय तक अफवाहें उड़ती रहीं कि कि हरभजन अश्विन से नाराज हैं और उनसे जलन रखते हैं.

    आर. अश्विन ने कहा कि अगर किसी मोड़ पर हरभजन मुझसे जलते, तब भी वो बुरा नहीं मानते क्योंकि बतौर इंसान यह स्वाभाविक है. अश्विन ने कहा, ‘लोग हर चीज को अपने हिसाब से देखते हैं. उदाहरण के लिए- अगर कोई मेरे बारे में टिप्पणी करता है, तो वो मानेगा कि बाकी लोग भी दुनिया को उसी नजर से देखेंगे. भज्जी पा, ये कहा जाता है कि आप उस इंसान से जलते हैं जो आज आपसे सवाल पूछ रहा है. इसका मतलब क्या निकलता है?’

    भज्जी ने क्या जवाब दिया?
    हरभजन सिंह ने हंसते हुए जवाब दिया और सभी अफवाहों को खारिज कर दिया. हरभजन ने कहा, ‘क्या आपको लगता है कि मैं ऐसा इंसान हूं. अगर जलन होती तो क्या आज मैं आपके साथ बैठकर इतनी बात करता.’ दोनों खिलाड़ियों ने यह भी कहा कि लोग अक्सर अपनी सोच दूसरों पर थोपते हैं और कई बार झूठी धारणाएं बना लेते हैं.

    ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिसंबर 2024 में गाबा टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. संन्यास के बाद वो ऑस्ट्रेलिया दौरा छोड़कर स्वदेश वापस लौट आए थे. अश्विन ने भारत के लिए 106 मैचों में 537 विकेट झटके. वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में अश्विन के नाम पर कुल 765 विकेट दर्ज हैं.

    दूसरी ओर हरभजन सिंह ने साल 2021 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. ऑफ-स्पिनर भज्जी ने 365 इंटरनेशनल मैचों में 707 विकेट लिए. वो अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. भज्जी ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 में भारतीय टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई.

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Why You Should Eat Dinner Before 7 PM – Surprising Health Effects

    Why You Should Eat Dinner Before PM Surprising...

    Most catches as fielder in World Test Championship

    Most catches as fielder in World Test Championship Source link

    7 Tiny Study Habits That Make Huge Difference While Studying

    Tiny Study Habits That Make Huge Difference While Studying Source...

    More like this

    Why You Should Eat Dinner Before 7 PM – Surprising Health Effects

    Why You Should Eat Dinner Before PM Surprising...

    Most catches as fielder in World Test Championship

    Most catches as fielder in World Test Championship Source link