स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भले ही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड की यात्रा से चूक गए हों, लेकिन उनके जल्द ही मैदान पर वापसी करने की उम्मीद है. शमी को आगामी घरेलू सत्र के लिए बंगाल की संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है. अगर उन्हें चयनित किया जाता है, तो वह ईस्ट ज़ोन की ओर से दलीप ट्रॉफी 2025 में खेलते नजर आ सकते हैं, जो इस बार ज़ोनल फॉर्मेट में खेली जाएगी और घरेलू सीज़न की शुरुआती प्रतियोगिता होगी.
इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन शमी को एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम में वापसी का रास्ता दिखा सकता है, जो इस समय जसप्रीत बुमराह पर बहुत अधिक निर्भर है और ऐसे गेंदबाज़ की जरूरत है जो बराबरी की धार और अनुभव दे सके. शमी के इंग्लैंड दौरे से बाहर होने की वजह उनका लंबे स्पैल गेंदबाज़ी न कर पाना बताया गया था. टीम चयन के समय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने यह भी स्पष्ट किया था कि मेडिकल टीम ने उन्हें अनफिट करार दिया था.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बुमराह नहीं चौथे टेस्ट से यह स्टार गेंदबाज होगा OUT, जानें टीम इंडिया की प्लानिंग
क्या बोले थे अजीत अगरकर
अगरकर ने कहा, ‘मेडिकल टीम ने हमें बताया कि वह इस सीरीज़ से बाहर हैं. वह फिट होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पिछले हफ्ते उन्हें एक झटका लगा और उनकी MRI भी हुई. हमें उम्मीद थी कि वह सीरीज़ के कुछ हिस्सों में उपलब्ध होंगे, लेकिन अगर वह फिलहाल फिट नहीं हैं, तो हमें इंतजार करना मुश्किल होगा. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि हम हमेशा उनके जैसे गेंदबाज़ को टीम में चाहते हैं.”
दलीप ट्रॉफी 28 अगस्त से शुरू होगी, और ईस्ट ज़ोन को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला, जो कि क्वार्टरफाइनल होगा, नॉर्थ ज़ोन के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबला बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेला जाएगा. अगर ईस्ट ज़ोन यह मैच जीतता है या ड्रॉ मैच में पहली पारी की बढ़त हासिल करता है, तो वे सेमीफाइनल भी इसी मैदान पर खेलेंगे. टूर्नामेंट का फाइनल भी यहीं खेला जाएगा, जो BCCI की इस नई ट्रेनिंग और रिहैबिलिटेशन सुविधा के लिए पहला बड़ा घरेलू आयोजन होगा.
—- समाप्त —-