More
    HomeHomeआम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन से खुद को किया बाहर

    आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन से खुद को किया बाहर

    Published on

    spot_img


    विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA ब्लॉक की होने जा रही अगली महत्वपूर्ण बैठक से आम आदमी पार्टी (AAP) ने खुद को अलग कर लिया है. पार्टी की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि वह इस बैठक में हिस्सा नहीं लेगी. पार्टी ने खुद को इंडिया गठबंधन से अलग कर दिया है. आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी इंडिया ब्लॉक से बाहर हो चुकी है.

    क्या बोले संजय सिंह?
    आज तक से बातचीत में उन्होंने कहा, “इंडिया ब्लॉक लोकसभा चुनाव के लिए था. लोकसभा चुनाव के बाद हमने हरियाणा और दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़े. इसके अलावा पंजाब और गुजरात में उपचुनाव भी हमने अकेले लड़े. आप अब इंडिया ब्लॉक का हिस्सा नहीं है. हमारे पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम इंडिया ब्लॉक से बाहर हैं.”

    संसद में रणनीति के बारे में उन्होंने कहा, “संसदीय मुद्दों पर हम टीएमसी, डीएमके जैसी विपक्षी पार्टियों का समर्थन लेते हैं और वे भी हमारा समर्थन लेते हैं.”

    बीजेपी पर कसा तंज
    आप नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच पर संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “बीजेपी कायरों की पार्टी है. वे केवल एजेंसियों का इस्तेमाल हमारे खिलाफ कर सकते हैं. हम झुकने वाले नहीं हैं.” वहीं. रॉबर्ट वाड्रा के मुद्दे पर संजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा, “पिछले 10 सालों से बीजेपी ‘जीजाजी’ चिल्ला रही है. अगर इतने सालों में वे कोई नतीजे पर नहीं पहुंचे, तो यह उनकी नाकामी है.”

     

    —- समाप्त —-



    Source link

    Latest articles

    Mahesh Babu shares joyful pic with SS Rajamouli on birthday from SSMB 29 set

    Filmmaker SS Rajamouli turned 52 on October 10. Mahesh Babu, the hero of...

    खुदकुशी से पहले IPS पूरन कुमार ने लिखी थी अपनी वसीयत, पत्नी के नाम कर दी पूरी संपत्ति

    हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रहे वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को...

    More like this