भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 हादसे को लेकर इंटरनेशनल मीडिया के कुछ वर्गों द्वारा अनवेरिफाई रिपोर्टिंग के आधार पर निष्कर्ष निकालने की कोशिशों पर चिंता जताई है. एजेंसी ने कहा कि प्रारंभिक जांच रिपोर्ट का उद्देश्य केवल ये बताना है कि हादसे में क्या हुआ और अभी कोई निश्चित निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगा, क्योंकि जांच अभी पूरी नहीं हुई है.
AAIB ने कहा, ‘हमें यह ध्यान में आया है कि इंटरनेशनल मीडिया के कुछ वर्ग बार-बार चुनिंदा और अनवेरिफाई रिपोर्टिंग के जरिए इस हादसे का निष्कर्ष निकालने की कोशिश कर रहे हैं. यह गैर-जिम्मेदाराना है, खासकर जब जांच अभी जारी है.’
जांच के लिए खतरा है गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्ट
AAIB ने स्पष्ट किया कि इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग से न केवल जांच प्रक्रिया के लिए खतरा है, बल्कि ये हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों, क्रू मेंबर और हादसे से प्रभावित लोगों के परिवारों की संवेदनाओं को भी ठेस पहुंचाएगा.
AAIB ने जोर देकर कहा कि प्रारंभिक जांच रिपोर्ट का उद्देश्य केवल यह बताना है कि क्या हुआ था. इस स्तर पर कोई निश्चित निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगा, क्योंकि जांच अभी पूरी नहीं हुई है और अंतिम जांच रिपोर्ट जल्द ही हादसे के मूल कारणों और सिफारिशों के साथ सभी के सामने रखी जाएगी.
‘100 से ज्यादा घटनाओं की जांच कर चुकी है AAIB’
AAIB ने अपने बयान में कहा कि वह विमान (दुर्घटना और घटना की जांच) नियम, 2017 और अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के अनुच्छेद 13 के तहत भारत सरकार की जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए काम करता है. 2012 में अपनी स्थापना के बाद से AAIB ने 92 दुर्घटनाओं और 111 गंभीर घटनाओं की जांच का एक बेदाग रिकॉर्ड बनाया है.
AI171 हादसा हाल के विमानन इतिहास में सबसे विनाशकारी दुर्घटनाओं में से एक है और इसकी जांच AAIB नियमों और अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुसार कठोर और पेशेवर तरीके से की जा रही है.
AAIB ने लोगों से की अपील
AAIB अंत में मीडिया और जनता से अपील करते हुए कहा कि वह अनवेरिफाई फैक्ट्स के आधार पर वक्त से पहले निष्कर्ष निकालने और ऐसी खबरें फैलाने से बचें जो भारतीय विमानन उद्योग की सुरक्षा के प्रति जनता में चिंता या आक्रोश पैदा कर सकती हैं. ब्यूरो ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों की संवेदनाओं का सम्मान करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
आपको बता दें कि 12 जून, 2025 को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन (गैटविक) के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 (बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर, VT-ANB) उड़ान भरे के कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान हादसे में 42 लोगों में से 241 की मौत हो गई थी, जिसमें 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य शामिल थे. इसके अलावा विमान के एक हॉस्टल से टकराने से 29 लोगों की जान चली गई और 67 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
—- समाप्त —-