More
    HomeHomeबड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी के CEO का HR हेड संग अफेयर! कोल्डप्ले कॉन्सर्ट...

    बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी के CEO का HR हेड संग अफेयर! कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में सबके सामने खुली पोल

    Published on

    spot_img


    एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन का अपनी एचआर प्रमुख क्रिस्टिन कैबोट के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दोनों एक-दूसरे के करीब नजर आ रहे हैं. ये वीडियो बोस्टन के गिलेट स्टेडियम में कोल्डप्ले के हालिया कॉन्सर्ट का बताया जा रहा है.

    दरअसल, बुधवार रात कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के दौरान जब किस कैम ने दर्शकों में मौजूद कपल्स पर फोकस किया तो कैमरा एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट पर रुक गया. वीडियो में दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब दिख रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्हें एहसास हुआ कि वह स्क्रीन पर दिखाए जा रहे हैं. तो बायरन ने जल्दी से खुद को छिपाने की कोशिश की और कैबोट ने अपने चेहरे को हाथों से ढक लिया. इसके बाद मौके की नजाकत को समझते हुए सिंगर क्रिस मार्टिन ने कहा, ‘ओह… या तो ये दोनों अफेयर में हैं या फिर बहुत शर्मीले हैं.’

    वीडियो में लोगों ने दी तीखी प्रतिक्रिया

    बायरन और उनकी एचआर चीफ की इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, क्योंकि बायरन शादीशुदा हैं और इस वीडियो ने कथित तौर पर उन दोनों के अफेयर की अटकलों को जन्म दे दिया. इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर यूजर्स तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘उनकी पत्नी के लिए दुख है, लेकिन खुशी है कि वे बेनकाब और शर्मिंदगी में हैं.’ 

    एक अन्य ने तंज कसते हुए कहा, ‘क्या बुरा है, यह जानना कि आपका पार्टनर अफेयर में है या उसे कोल्डप्ले पसंद है?’ 

    कुछ यूजर्स ने इसे ‘इंटरनेट का सबसे बड़ा स्कैंडल’ करार दिया, जबकि अन्य ने बायरन और कैबोट की सार्वजनिक स्थान पर ऐसी हरकत करने की मूर्खता पर सवाल उठाए. 

    एक टिप्पणी में लिखा गया, ‘अगर आप अफेयर में हैं तो कॉन्सर्ट जैसे सार्वजनिक स्थान पर क्यों जाएंगे?’

    एंडी बायरन कौन हैं?

    एंडी बायरन जुलाई 2023 से 1.3 बिलियन डॉलर से अधिक मूल्य की डेटा/सॉफ्टवेयर कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ हैं. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने पहले फ्यूज/थिंकिंगफोन्स जैसी कंपनियों में अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

    बता दें कि एंडी बायरन की शादी मेगन केरिगन बायरन से हुई है और वह अपने दो बच्चों के साथ न्यूयॉर्क में रहते हैं. वहीं, घटना के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि मेगन ने अपनी प्रोफाइल से बायरन सरनेम हटा दिया है. इससे उनके वैवाहिक जीवन में तनाव की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि, मेगन ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

    —- समाप्त —-





    Source link

    Latest articles

    Butterfly – Season 1 – Open Discussion + Poll

    Season 1 of Butterfly is now available to watch on Prime Video.Let us...

    5 Daily Habits Monks Use to Improve Focus and Clarity

    Monks follow the principle of single-tasking. They fully focus on the task at...

    More like this

    Butterfly – Season 1 – Open Discussion + Poll

    Season 1 of Butterfly is now available to watch on Prime Video.Let us...

    5 Daily Habits Monks Use to Improve Focus and Clarity

    Monks follow the principle of single-tasking. They fully focus on the task at...