बॉलीवुड की सबसे मचअवेटेड फिल्मों में एक ‘डॉन 3’ को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. जिसके बाद फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर चल रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया है. फरहान अख्तर की इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में अब एक्ट्रेस कृति सेनन के नाम को फाइनल कर लिया गया है. उन्होंने कियारा आडवाणी को रिप्लेस किया है, जो शुरुआत में इस फिल्म का हिस्सा थीं.
गौरतलब है कि डॉन 3 भी फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बन रही हैं. उन्होंने इससे पहले ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ को डायरेक्ट किया था, जिनमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए थे. अब उनकी जगह रणवीर सिंह डॉन का रोल प्ले करेंगे.
कियारा आडवाणी को किसने किया रिप्लेस?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फरहान अख्तर अपने डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘डॉन 3’ की तैयारी में लगे हुए हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह और कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के लिए कास्टिंग अभी भी जारी है. जानकारी ये भी मिल रही है कि मेकर्स एक बड़े एक्टर के साथ बात कर रहे हैं, जो ‘डॉन 3’ में विलेन का रोल प्ले करेगा.
विक्रांत मैसी और कियारा ने क्यों छोड़ दी डॉन 3?
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘डॉन 3’ से विक्रांत मैसी ने अचानक बाहर होने का फैसला किया है. सूत्रों ने बताया कि विक्रांत को रोल में गहराई की कमी लगी इस वजह से उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी. अब जानकारी ये मिल रही है कि मेकर्स आदित्य रॉय कपूर और साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा में से किसी एक को ‘डॉन 3’ का विलेन बना सकते हैं. हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है. वह
वहीं कियारा की बात करें तो उन्होंने प्रेग्नेंसी के कारण ‘डॉन 3’ छोड़ दी. हालांकि मेकर्स या एक्ट्रेस की तरफ से इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है. अब देखना होगा कि आखिर फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ की फाइनल कास्ट में कौन-कौन शामिल होगा.
—- समाप्त —-